in ,

गला घोंटने पर रस्सी टूटी तो कील से सीने पर वार कर कि BJP नेता की हत्या, जाने पुरा मामला

When the rope broke while strangulating, then he was murdered by hitting the chest with a nail, know the entire case of murder of BJP leader in UP

यूपी बांदा मे बीजेपी नेता अरुणेश की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी दंपति ने पहले उन्हे घर पर बुलाकर पति ने पीछे से अरुणेश का गला घोंटना शुरू किया। जब रस्सी टूटी तो उसने कील से सीने और गले पर वार कर हत्या कर दी। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस को जांच मे यह पता चला आरोपी दम्पति ने प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने पूछताछ की दोनो ने सारा राजा उगल दिया था। पुलिस के अनुसार पहले पत्नी ने मिलने के लिए अकेले मे भाजपा नेता को बुलाया था। फिर मौका पाते पति ने रस्सी से उसका गला घोंट दिया था। पति ने शव को सरकारी स्कूल की बाउंड्रीवाल के पास फेंक दिया था। एसपी अंकुर अग्रवाल ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 20000 रुपये का इनाम दिया।

मामला बबेरू थाना के सतन्याय गांव का है। यहां के रहने वाले 29 वर्षीय अरुणेश भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता थे। उनका गांव मे दोस्त देवेश नामदेव की पत्नी गीता से पिछले साल से अवैध सम्बन्ध थे। देवेश को जब बात का पता चला तो अरुणेश को वार्न किया कि वो उसकी बीवी से दूर रहे। फिर भी अरुणेश नही माना तो देवेश ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बना डाला था। उसने अपनी पत्नी पर दबाव बनाकर अरुणेश को मिलने के बुलाया था। फिर मौत होने के बाद शव को सरकारी स्कूल के पास फेंककर देवेश मौके से फरार हो गया था।

अरुणेश के लापता होने से परिजन परेशान थे। वह पुलिस के साथ उनकी खोजबीन मे जुटे हुए थे। मृतक का फोन सर्विलांस के जरिये ट्रेस मे लगाकर पुलिस ने कई अहम सबूत निकालकर आरोपी पति को हिरासत मे लिया है। जिसके बाद सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सारा राज उगल दिया है। पुलिस ने निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हत्या मे इस्तेमाल सामान बरामद कर लिया। आपको बता दे अरुणेश की शादी बीते 7 माह पहले हुई थी। घटना के बाद से पत्नी सहित परिजन मे कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। हालांकि, पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों के खिलाफ 302/ 394/ 411 के तहत केस दर्ज किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Woman lost ring worth Rs 6.67 crore in hotel, then found it like this, blames staff

महिला ने होटल मे खोई 6.67 करोड़ की अंगूठी, फिर ऐसे मिली, स्टाफ पर लगाया आरोप

Cardamom not only improves the taste of food but also improves health, know its benefits.

खाने का स्वाद के साथ सेहत भी बढ़ाती इलायची है, जाने इसके फायदे