in ,

आपको फीस कब भरनी है? ऑटो ड्राइवर की बेटी के पास अचानक आया CM का फोन, निशा की भावुक कहानी

When do you have to pay the fees? Auto driver's daughter suddenly got a call from CM, Nisha's emotional story

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur of Chhattisgarh) जिले में रहने वाली एक साधारण परिवार की बेटी, निशा यादव, के जीवन का एक अहम मोड़ शुक्रवार सुबह आया। जैसे ही उसने अपना फोन उठाया, दूसरी तरफ से एक आवाज आई, “आपको किलिमंजारो पर्वत पर तिरंगा फहराना (Hoisting the tricolor on Mount Kilimanjaro) है। आप खर्च की चिंता मत करें, फीस कब जमा करनी है मुझे बता देना।” ये शब्द सुनकर निशा पूरी तरह चौंक गई। उसने सवाल किया, “आप कौन हैं?” और फिर सामने से जवाब आया, “बेटा, मैं विष्णु देव साय बोल रहा हूं।” (“Son, I am speaking to Lord Vishnu.”) यह आवाज किसी और की नहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की थी।

निशा इस अद्भुत क्षण पर विश्वास नहीं कर पा रही थी, लेकिन जब मुख्यमंत्री ने पूरी बात समझाई और कहा कि, आप अपने लक्ष्य पर फोकस करें, छत्तीसगढ़ की हर बेटी का सपना पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है, तो निशा की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। बिना किसी आवेदन के, मुख्यमंत्री ने निशा का सपना पूरा करने की पहल की थी।

फीस कब भरनी है? – सीएम ने पूछा

इस फोन कॉल के दौरान मुख्यमंत्री ने निशा से पूछा, कब जाना है आपको? निशा ने जवाब दिया, सर, मुझे जनवरी में किलिमंजारो चढ़ाई पर जाना है, लेकिन वीजा प्रोसेस के लिए फीस दिसंबर के पहले हफ्ते में जमा करनी होगी। इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत कहा, दिसंबर में आपको पैसे मिल जाएंगे। यह सुनकर निशा भावुक हो गई।

निशा ने सीएम से साझा किया अपना सपना

निशा ने मुख्यमंत्री से अपनी यात्रा की पूरी कहानी बताई। उसने बताया कि वह पहले ही यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी, माउंट एलब्रुस की चढ़ाई पूरी कर चुकी हैं। पर्वतों की चोटी पर तिरंगा फहराने का अनुभव उसे गर्व से भर देता है। अब उसकी नजरें अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी, किलिमंजारो पर हैं। निशा का सबसे बड़ा सपना माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने का है।

लेकिन निशा ने आगे बताया कि इस सपने को पूरा करने में सबसे बड़ी रुकावट उसके परिवार की आर्थिक स्थिति थी। वह कहती हैं, मेरे पिता ऑटो चालक हैं और उनके लिए मेरे इस सपने को पूरा करना मुश्किल था। मैं कई दिनों से सो नहीं पा रही थी, क्योंकि मुझे समझ नहीं आ रहा था कि यह सपना कैसे पूरा होगा।

मुख्यमंत्री का हौसला बढ़ाने वाला जवाब

मुख्यमंत्री ने निशा की बातों को ध्यान से सुना और फिर उसे सशक्त शब्दों में आश्वस्त किया, “छत्तीसगढ़ को अपनी बेटियों पर गर्व है। हम चाहेंगे कि छत्तीसगढ़ की बेटी माउंट एवरेस्ट पर भी तिरंगा फहराए। आर्थिक हालात से हौसले पस्त नहीं होते।” यह सुनकर निशा की आंखों में आंसू थे, लेकिन उसकी हिम्मत और भी मजबूत हो गई थी।

एक पिता की मेहनत और बेटी के सपने का संघर्ष

निशा ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसके पिता की मेहनत और संघर्ष के बावजूद परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। लेकिन अब, मुख्यमंत्री ने उसे भरोसा दिलाया कि वह अफ्रीका जाने का सपना पूरा कर सकेगी। निशा ने कहा, आज आप ने मेरी सारी चिंताओं को दूर कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने दिया भरोसा, निशा की सफलता के नए रास्ते खुले

यह फोन कॉल न केवल निशा के लिए एक सुअवसर था, बल्कि इसने उसके सपनों को और ऊंचा उड़ान दी। मुख्यमंत्री के भरोसे और सहायता से अब निशा का सपना किलिमंजारो की चोटी पर तिरंगा फहराने का है और आगे वह माउंट एवरेस्ट तक पहुंचने का भी इरादा रखती है। निशा की कहानी साबित करती है कि अगर मन में जुनून और संघर्ष की भावना हो, तो कोई भी बाधा मायने नहीं रखती।

यह भी पढ़ेIPL Mega Auction 2025 – इन 5 खिलाड़ियों को खरीद ट्राफी का सुखा खत्म करेंगी पंजाब

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे छत्तीसगढ़ की बेटियों को किसी भी हालात में पीछे नहीं छोड़ना है, और हर कदम पर उन्हें सपोर्ट देना हमारी जिम्मेदारी है।” निशा की तरह अगर हर बेटी को इस तरह का समर्थन मिले, तो वे निश्चित ही आसमान की ऊंचाई तक पहुंच सकती हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

IPL Mega Auction 2025 - इन 5 खिलाड़ियों को खरीद छठी बार ट्रॉफी जीतेगी मुंबई इंडियंस

IPL Mega Auction 2025 – इन 5 खिलाड़ियों को खरीद छठी बार ट्रॉफी जीतेगी मुंबई इंडियंस

In Kota, a young man was attacked and killed with a knife, he was attacked on his chest and arms and legs.

कोटा में युवक की चाकू से हमला कर हत्या, सीने और हाथ पैर पर किया वार