in ,

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

Vishnudev Sai will be the new Chief Minister of Chhattisgarh, decision taken in the legislature party meeting

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के सीएम पद पर नाम का ऐलान (BJP announces name for the post of CM of Chhattisgarh) कर दिया है। विष्णुदेव साय को प्रदेश की जिम्मेदारी सौपीं (Vishnudev Sai was handed over the responsibility of the state) गई है। बीजेपी ने बड़ा दांव खेलते हुए आदिवासी नेता को सूबे का चेहरा बनाया है। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने विष्णुदेव साय का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया है, इस तरह तमाम अटकलों पर विराम लग गया है।

विधायक दल की बैठक में लिए गए इस फैसले में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और अर्जुन मुंडा और दुष्यंत कुमार गौतम के अलावा छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर भी मौजूद रहे। सुबह करीब नौ बजे केंद्रीय पर्यवेक्षक रायपुर पहुंचे, दोपहर बारह बजे से विधायकों के साथ सीएम के नाम पर मंथन चला।
कहा जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में सीएम का नाम तय होने के बाद दिल्ली से मुहर लग गई है। जैसा कि अटकलें लगाई जा रही थीं कि बीजेपी किसी आदिवासी नेता को सूबे का सीएम बनाएगी। कहा ये भी जा रहा था कि किसी महिला नेता को भी मौका मिल सकता है। बीजेपी ने इस बार किसी भी राज्य में सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया था।

यह भी पढ़े: 4 साल मे कर दिया यह काम, दुनिया मे भारत की बड़ी उपलब्धि, अब बनाया 2030 का नया लक्ष्य

छत्तीसगढ सीएम पद पर कई दावेदार थे। इसमें खुद रमन सिंह थे, साथ ही अरुण साव, ओपी चौधरी और रेणुका सिंह के नाम शामिल रहा। आदिवासी सीएम के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय के साथ ही रेणुका सिंह का नाम आगे चल रहा था।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Chandrashekhar elected president, Narayan vice president, Sanjay secretary and Lathi treasurer of Advocate Council Bundi

अभिभाषक परिषद बूंदी के चंद्रशेखर अध्यक्ष, नारायण उपाध्यक्ष, संजय सचिव व लाठी कोषाध्यक्ष निर्वाचित

Both the shooters of Gogamedi murder case were caught before escaping to Nepal, Rajasthan Police made a big revelation.

गोगामेड़ी की हत्या कांड के दोनों शूटर्स नेपाल भागने से पहले पकड़े, राजस्थान पुलिस ने किया बड़ा खुलासा