बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के सीएम पद पर नाम का ऐलान (BJP announces name for the post of CM of Chhattisgarh) कर दिया है। विष्णुदेव साय को प्रदेश की जिम्मेदारी सौपीं (Vishnudev Sai was handed over the responsibility of the state) गई है। बीजेपी ने बड़ा दांव खेलते हुए आदिवासी नेता को सूबे का चेहरा बनाया है। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने विष्णुदेव साय का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया है, इस तरह तमाम अटकलों पर विराम लग गया है।
विधायक दल की बैठक में लिए गए इस फैसले में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और अर्जुन मुंडा और दुष्यंत कुमार गौतम के अलावा छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर भी मौजूद रहे। सुबह करीब नौ बजे केंद्रीय पर्यवेक्षक रायपुर पहुंचे, दोपहर बारह बजे से विधायकों के साथ सीएम के नाम पर मंथन चला।
कहा जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में सीएम का नाम तय होने के बाद दिल्ली से मुहर लग गई है। जैसा कि अटकलें लगाई जा रही थीं कि बीजेपी किसी आदिवासी नेता को सूबे का सीएम बनाएगी। कहा ये भी जा रहा था कि किसी महिला नेता को भी मौका मिल सकता है। बीजेपी ने इस बार किसी भी राज्य में सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया था।
यह भी पढ़े: 4 साल मे कर दिया यह काम, दुनिया मे भारत की बड़ी उपलब्धि, अब बनाया 2030 का नया लक्ष्य
छत्तीसगढ सीएम पद पर कई दावेदार थे। इसमें खुद रमन सिंह थे, साथ ही अरुण साव, ओपी चौधरी और रेणुका सिंह के नाम शामिल रहा। आदिवासी सीएम के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय के साथ ही रेणुका सिंह का नाम आगे चल रहा था।