in ,

UPSC Result 2023: राजस्थान के दो दर्जन से ज्यादा होनहारों ने फहराया सफलता का परचम

UPSC Result 2023: More than two dozen promising candidates from Rajasthan hoisted the flag of success

UPSC Result 2023: यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 (upsc civil services exam 2023) का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया है। जिसमें राजस्थान के जोधपुर, बाड़मेर-बालोतरा, बीकानेर, नागौर, सिरोही, गंगापुर सिटी, भीलवाड़ा, सीकर, श्रीगंगानगर, पाली, भरतपुर, झालावाड़, झुंझुनूं और दूंदू जिले से सफल अभ्यर्थियों के नाम सामने आए है।

राजस्थान के होनहारों में जयपुर के पुर्वराज सिंह ने 21वीं, बाड़मेर के मोहनलाल जाखड़ ने 53वीं, जोधपुर के कृष्ण जोशी ने 73वीं रैंक और बाड़मेर के ही अक्षय डोसी ने 75वीं रैंक हासिल कर टॉप 100 में अपनी जगह बनाई। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार के बेटे विनायक कुमार, पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल के बेटे पूरण प्रकाश का भी नाम इस सूची में शामिल है।

आयोग की तरफ से जारी अंतिम सूची में एसीएस होम आनंद कुमार के बेटे विनायक कुमार ने भी अपनी जगह बनाई है। ऑल इंडिया में उनकी 180 भी रैंक रही है। वहीं, नोखा के राजेंद्र कुमार विश्नोई ने 161वीं रैंक, बाड़मेर के ही दो अन्य अभ्यर्थी विजय राघव गोयल और पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल के बेटे पूरण प्रकाश ने भी अपनी जगह बनाई है। इसके साथ ही नोखा के ही अशोक सोनी का भी यूपीएससी में सिलेक्शन हुआ है। अशोक सोनी ने स्वयंपाठी विद्यार्थी के तौर पर ग्रेजुएशन किया था और गांव में रहकर ही यूपीएससी की तैयारी की थी।

बाड़मेर जिले से तीन छात्रों का चयन हुआ है। इसमें मोहनलाल जाखड़ को 53वीं रैंक, अक्षय डोसी को 75वीं रैंक और कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोपाराम मेघवाल के बेटे पूरण को 885वीं रैंक हासिल हुई है। झालावाड़ जिले के भवानीमंडी निवासी एक गरीब मजदूर के बेटे पवन कुमार सुथार ने यूपीएससी में 816 वीं रैंक प्राप्त कर समाज व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पवन कुमार ने यूपीएसी की परीक्षा चौथी बार में पास की। इससे पहले 2018 पहली बार इंटर 6 में असफल होने के बाद भी मंजिल को पाने की चाह को लेकर 2019 में दूसरी बार प्री पास हुआ। वहीं तीसरी बार 2021 में उसने प्री किलयर किया। उसके बाद 2024 में नियमित रूप से 5 से 6 घंटे बिना कोचिंग के पढ़ाई कर यूपीएसी परीक्षा को पास किया।

एक सप्ताह पहले 9 अप्रेल को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आईएएस परीक्षा के इंटरव्यू का अंतिम दिन था। इंटरव्यू देने जोधपुर की 22 साल की कृष्णा जोशी भी पहुंचीं। पहला सवाल इंटरव्यू बोर्ड ने यही किया कि वह इतनी जल्दी इस कुर्सी तक कैसे पहुंच गई। कृष्णा ने तीन शब्द डिसिप्लिन, फोकस और विजन कहे। यहीं से इंटरव्यू बोर्ड प्रभावित हुआ और मंगलवार को घोषित परीक्षा परिणाम में 22 साल की कृष्णा को पूरे देश में 73वीं रैंक मिली। कृष्णा का यह पहला प्रयास था।

यह भी पढ़े :  UPSC Civil Services Result 2023 : यूपीएससी फाइनल रिजल्ट जारी, 1143 को मिली सफलता, कितने बने IAS?

राजस्थान के होनहारों का ऑल इंडिया रैंक

  • बाड़मेर-बालोतरा
    मोहनलाल जाखड़ 53वां रैंक
    अक्षय डोसी 75वां रैंक
    पूरन प्रकाश मेघवाल 885वां रैंक
    विजय राघव गोयल 229वां रैंक
  • बीकानेर
    अशोक सोनी 793वां रैंक
    राजेन्द्र विश्नोई का 161वां रैंक
    ख़ुशहाली सोलंकी 61वां रैंक
  • जोधपुर
    कृष्णा जोशी को 73वां रैंक
    विनायक कुमार 180वां रैंक
  • नागौर
    शिवांक चौधरी 550वां रैंक
    मृणालिका राठौड़ 125वां रैंक
  • सिरोही
    रविन्द्र कुमार मेघवाल 138वां रैंक
  • गंगापुर सिटी
    दीपक मीणा 283वां रैंक
  • झालावाड़/भवानीमंड़ी
    पवन कुमार सुथार 816 वीं रैंक
  • भीलवाड़ा
    ईश्वर गुर्जर 555वां रैंक
  • सीकर
    मोहन मंगावा ने 551वां रैंक
  • श्रीगंगानगर
    पौरवी गुप्ता 213वां रैंक
  • भरतपुर
    रवि मीना 625वां रैंक
  • पाली
    सानिया सीरवी 171वां रैंक
  • दूदू
    दीपक चौधरी 755वां रैंक
  • झुंझुनूं
    सचिन राहर 291वां रैंक

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Kota and Bundi should become models for women empowerment efforts - Birla

नारी सशक्तिकरण प्रयासों के लिए कोटा- बूंदी बने मॉडल- बिरला

Raid at 3 locations of Managing Director of The Central Cooperative Bank Limited in Jaipur-Jalore

दी सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के जयपुर-जालोर में 3 ठिकानों पर रेड