CITY NEWS RAJASTHAN
  • INDIA
  • RAJASTHAN
  • POLITICS
  • JAIPUR
  • KOTA
  • JODHPUR
  • BHARATPUR
  • UDIAPUR
  • AJMER
  • BIKANER
  • CRIME
No Result
View All Result
  • INDIA
  • RAJASTHAN
  • POLITICS
  • JAIPUR
  • KOTA
  • JODHPUR
  • BHARATPUR
  • UDIAPUR
  • AJMER
  • BIKANER
  • CRIME
No Result
View All Result
CITY NEWS RAJASTHAN
No Result
View All Result

MP की अंतर्राज्यी अमन बाछड़ा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, सथुर माता मंदिर पुजारी की हत्या व डकैती की वारदात का खुलासा

गैंग का पता लगाने और उनकी गिरफ्तारी में बूंदी पुलिस साइबर थाने के हेड कांस्टेबल मुकेंद्र पाल सिंह की खास भूमिका रही है, जिसके चलते अमन बाछड़ा गैंग के तीन सदस्य सरगना सहित बूंदी पुलिस के हत्थे चढ़े। घटना को एसपी जय यादव ने गंभीरता से लेते हुए मामले का करीब 33 दिनों में खुलासा कर दिया।

2 वर्ष ago
in bundi
0
Three members of MP's interstate Aman Bachhra gang arrested, murder and robbery of Sathur Mata temple priest revealed
Share on WhatsAppShare on FacebookShare on Twitter

बूंदी। जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र के ग्राम सथुर में स्थित श्री रक्तदांतिका माताजी मंदिर (Shri Raktadantika Mataji Temple) में पुजारी व सेवक के साथ गंभीर मारपीट कर सोने चांदी के जेवराज चढ़ावा और पैसे लूटकर ले जाने के मामले में बूंदी पुलिस ने मध्य प्रदेश के नीमच की अंतर्राज्यी अमन बाछड़ा गैंग (Interstate Aman Bachhra Gang) के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता अर्जित की है। लूट, डकैती, नकबजनी और हत्या करने वाली इस गैंग का सरगना इनामी अपराधी अमन बाछड़ा पहले से ही सिरोही व राजगढ़ एमपी में वांछित है। प्रकरण के खुलासे में मुकेंद्र पाल सिंह हेड कांस्टेबल साइबर क्राइम पुलिस थाना बूंदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वारदात के 33 वें दिन एसपी जय यादव (SP Jai Yadav) ने MP की अंतर्राज्यी अमन बाछड़ा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, सथुर माता मंदिर पुजारी की हत्या व डकैती की वारदात का खुलासा किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि 18 सितंबर को मध्य रात्रि के बाद अज्ञात बदमाशों द्वारा ग्राम सथुर में स्थित श्री रक्तदांतिका माता मंदिर में पुजारी के साथ गंभीर मारपीट करके माताजी और भेरुजी के श्रृंगार के सोने चांदी के जेवर चढ़ावे के पैसे लूट कर ले जाने की घटना में मंदिर के सेवक राजू प्रजापति गंभीर घायल हुआ था। गंभीर चोट लगने से उसे कोटा, फिर जयपुर रैफर किया गया। परंतु इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मंदिर के सेवक की मौत होने की खबर से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया जिसके चलते ग्रामीण राजू की लाश को रखकर प्रदर्शन करने लगे। जिसपर तेजतर्रार एवं अनुभवी पुलिस अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां मौके पर पहुंचे और अपने कौशल और सूझबूझ से उग्र आंदोलन को टाला और लोगों को घटना का जल्द खुलासा करने का भरोसा देकर आंदोलन समाप्त करवाया।

एसपी यादव की टीम भावना से मिली सफलता
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने अपने स्वयं के निकट सुपरविजन में ऐसी घटनाओं के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल बूंदी भगवत सिंह हिंगड एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान सेल प्रवीण कुमार जैन के नेतृत्व में हिंडोली पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह, एससी एसटी सेल पुलिस उप अधीक्षक हरि सिंह, हिंडोली थानाधिकारी मनोज सिकरवार, सदर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज, केशोरायपाटन थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज की एसआईटी टीम गठित की गई। टीम ने घटना स्थल एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 12 जयपुर की तरफ पेच की बावड़ी टोल प्लाजा तक व बूंदी की तरफ तालाब गांव टनल चित्तौड़ चौराहा तक 200 सीसीकैमरों के फुटेज चेक किए एवं तकनीकी अनुसंधान कर जिला एवं आसपास के क्षेत्र में चालान शुधा अपराधियों से पूछताछ की गई। आसपास के जिलों एवं राज्य के मुखबीर तैनात किए।

एसपी यादव से लेकर डीजी तक ने की मामले की मोनिटिरिंग
वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी जय यादव घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना कर एफएसएल, डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर घटना स्थल से फिंगरप्रिंट, फुटप्रिंट लिए। मामले में डीजीपी, एडीजी क्राइम व आईजी रेंज कोटा ने लगातार मॉनिटरिंग की। घटना के खुलासे के लिए एसपी जय यादव ने 25000 व केशोरायपाटन की घटना के लिए 20000 का इनाम घोषित किया था।

परंपरागत पुलिसिंग से लगी सफलता हाथ
शातिर बदमाशों द्वारा वारदात करने के दौरान सबूतों से बचने का पुरा प्रयास किया। ऐसे में सभी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सर्विसलांस एवं तकनीकी अनुसंधान काम ना आ सके तब एसआइटी टीम के सदस्य मुकेंद्र पाल सिंह हेड कांस्टेबल को जरिए मुखबिर से सटीक सूचना मिली, इस सूचना को उच्च अधिकारियों के साथ सांझा कर सूचना का सत्यापन करने के लिए टीम को रवाना किया, बाद सत्यापन यह निष्कर्ष सामने आया कि रक्तदांति का माता मंदिर सथुर लूट करने वाले अज्ञात मुलजिमान मध्य प्रदेश के नीमच जिले के अमन बाछड़ा गैंग के सदस्य हैं, जो अपने साले भारत के साथ मिलकर गैंग चलता है जो अंतरराज्यी लुट, नकबजनी, डकैती करने वाली गैंग है, जो भारत के विभिन्न राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार में मारपीट कर चोरी, नकबजनी लुट और डकैती की वारदात करती है, इसके उपरांत गैंग पर निगरानी रखते हुए गैंग के सदस्यो के मूवमेंट पर निगरानी की गई, जिसपर ज्ञात हुआ कि अमन बाछड़ा एवं उसकी गैंग के सदस्य द्वारा ही उक्त वारदात को अंजाम दिया। चुकिं अमन बाछड़ा बहुत ही चालाक किस्म का आदतन अपराधी है तथा इसके गैंग के सदस्यों पर विभिन्न राज्यों में करीब 40 से 50 मुकदमे विचारधीन है जो कई राज्यों में फरार चल रहा है। जरिए मुखबिर हेड कांस्टेबल मुंकेन्द्र पाल सिंह को सटीक सूचना मिली कि आज यह गैंग निजी वाहन से भीलवाड़ा जिले में किसी प्रसिद्ध मंदिर में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए निकले है, इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित की गई 26 सदस्यी एसआईटी टीम द्वारा सावधानी पूर्वक गैंग के सरगना अमन बाछड़ा को मय गैंग के दो सदस्यों सहित मय टाटा पंच वाहन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

एमपी में 70 किलो चांदी, 40 तोला सोना, गाड़ी और लाखों रुपए नगद लूट में वांछित
गैंग से पुछताछ में पता चला की गैंग का सरगना अमन बाछड़ा जिसने अपने गांव और आसपास के क्षेत्र में 25 से 30 चोर, लुटेरों को अपनी गैंग में शामिल कर रखा है, इनके पास 8 से 10 लग्जरी वाहन है, जिनमें बैठकर राजस्थान सहित आसपास के राज्यों में चोरी लूट और डकैती की गंभीर वारदातों को अंजाम देते हैं। अमन बाछड़ा ने एक दर्जन साथियों के साथ 12- 13 फरवरी की रात्रि को श्री नाथ अग्रवाल के घर में डकैती की घटना कर 70 किलो चांदी, 40 तोला सोना, एक गाड़ी और लाखों रुपए नगद लूट कर फरार होने की घटना को अंजाम दिया था। इस प्रकरण में अब तक 7 बदमाश गिरफ्तार हुए। अमन बाछड़ा पर मध्य प्रदेश राजगढ़ पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा है। अमन बाछड़ा ने इसी अपनी गैंग के सदस्यों के साथ स्वरूपगंज जिला सिरोही में भी डकैती एवं सोना चांदी और लाखों रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इस में भी अमन बाछड़ा और उसके साथी फरार चल रहे हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सथुर माता मंदिर में लूट करने से पहले मंदिर और आसपास के इलाके की रेकी की गई थी। यह भी जानकारी जुटाई की मंदिर में कितने व्यक्ति रात्रि में मौजूद रहते हैं, और कितना माल वहां मिलेगा।

यहां वारदात करना किया स्वीकार
पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथियों के साथ केशोरायपाटन, रायथल, दबलाना, बूंदी सदर में भी नकबजानी की कई वारदातें करना स्वीकार किया है। आरोपी बहुत ही शातिर किस्म के हैं जो घटना के समय कभी मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करते, सीसीटीवी कैमरे और टोल से भी बचने का प्रयास करते हैं। वारदात के समय बातचीत भी नहीं करते, अपनी अलग तरह की आवाज निकाल कर संकेत देते हैं। मोबाइल में भी सभी नाम कोडवर्ड में सेव करते हैं, अपराधी इतने शातिर थे कि सोशल मीडिया एवं अखबारों में भी नकबजनी व लूट से संबंधित घटनाओं पर नजर रखते है।

लूट की रकम मौज मस्ती और ऐशों आराम पर खर्च करते
लूट में जो रुपए हिस्से में आते उसको यह मौज मस्ती और ऐशों आराम पर खर्च करते, अमन बाछड़ा एक सप्ताह पहले ही अपने साथियों के साथ मौज मस्ती करने गोवा गया था, अमन बाछड़ा सहित गैंग के सदस्यों ने लूट के पैसों से वाहन खरीदी है, गिरोह के सदस्य कभी भी वाहन अपने नाम से नहीं खरीदते, अमन बाछड़ा ने अभी चार-पांच माह पुर्व एक गाड़ी टाटा पंच भेरूलाल बंजारा गरास्या खेड़ी मनासा नीमच के नाम खरीदी, अमन बाछड़ा घटना में अपने साले भरत कंजर को भी साथ रखता था। अपराधी इतने बैखोफ थे कि उन्होंने 18- 19 सितंबर की रात्रि को सथुर माताजी के मंदिर में हत्या सहित डकैती करने के बाद अगले दिन ही गाड़ी में आकर नकबजनी की वारदात के लाखों रुपए के जेवरात लेकर गए। उसमें कुछ सदस्य इस मंदिर वाली घटना के और कुछ अन्य सदस्य थे।

इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने वारदात में अमन बाछड़ा पुत्र विजय बाछड़ा उम्र 22 साल, प्रदीप उर्फ पिंटू पुत्र रामलाल बाछड़ा उम्र 25 साल निवासी हाडी पिपलिया थाना मानसा जिला नीमच मध्य प्रदेश, भरत पुत्र श्याम लाल कंजर उम्र 20 साल निवासी दूध तलाई विजयपुर थाना विजयपुर चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: किसान नेता पीसीसी सचिव संदीप पुरोहित की 3 वर्ष के कारावास कि सजा बरकरार

ये है अभी फरार
वारदात में शामिल भीम बाछड़ा, शिव बाछड़ा हाडी पिपलिया थाना मानसा जिला नीमच मध्य प्रदेश, कपिल निवासी गरासिया का खेड़ा थाना मनासा जिला नीमच, पप्पू बाछड़ा निवासी तलाउ थाना कुकड़ेश्वर जिला नीमच अभी फरार है, जिनकी की पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

Related Posts

An FIR has been registered against an ASI posted at Gandoli police station in Bundi for demanding a bribe; a major action by ACB Kota.
bundi

बूंदी के गेंडोली थाने में तैनात ASI पर रिश्वत मांगने का मुकदमा दर्ज, ACB कोटा की बड़ी कार्रवाई

जनवरी 3, 2026
A petition has been filed with the President regarding the protection of the Aravalli range, demanding the removal of the 100-meter height restriction.
bundi

अरावली संरक्षण को लेकर राष्ट्रपति के नाम याचिका दायर, 100 मीटर ऊँचाई की शर्त हटाने की मांग

दिसम्बर 25, 2025
Birla reviewed the survey and relief work, told the officials that no family should be left out.
bundi

बिरला ने की सर्वे एवं राहत कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों से बोले-कोई भी परिवार छूटना नहीं चाहिए

सितम्बर 18, 2025
Next Post
भाजपा की दूसरी सूची के बाद राजसमंद में बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़, चित्तौड़गढ़ में प्रदेशाध्यक्ष के घर पर पथराव

भाजपा की दूसरी सूची के बाद राजसमंद में बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़, चित्तौड़गढ़ में प्रदेशाध्यक्ष के घर पर पथराव

कांग्रेस ने दूसरी सूची जारी कर दिया ये संदेश, पुराने चेहरों पर दावं, - देखें इन्हें मिला टिकट

कांग्रेस ने दूसरी सूची जारी कर दिया ये संदेश, पुराने चेहरों पर दावं, - देखें इन्हें मिला टिकट

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

ADVERTISEMENT
CITY NEWS RAJASTHAN

© 2020 CITY NEWS RAJASTHAN

Follow Us

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • INDIA
  • RAJASTHAN
  • POLITICS
  • JAIPUR
  • KOTA
  • JODHPUR
  • BHARATPUR
  • UDIAPUR
  • AJMER
  • BIKANER
  • CRIME

© 2020 CITY NEWS RAJASTHAN