in ,

खनिज विभाग की टीम पर पथराव कर राजकार्य ड्यूटी मे बाधा पहुँचाने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Three accused arrested for obstructing government duty by pelting stones at Mineral Department team

बूंदी। खनिज विभाग की टीम पर पथराव (Stone pelting on Mineral Department team) कर राजकार्य ड्यूटी मे बाधा (interruption in official duty) पहुँचाने वाले तीन अभियुक्तो को देई थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया (Dei police station arrested three accused) है। माईनिंग विभाग की टीम पर पत्थरो से हमला करने वाले तीनों अपराधी रामगढ विषधारी के जंगल से फोजी पुत्र कालू गुर्जर उम्र 35 साल निवासी जेतपुर थाना देई, श्योजीलाल पुत्र नीमलाल गुर्जर उम्र 35 साल निवासी जेतपुर थाना देई, राधाकिशन पुत्र मोतीलाल गुर्जर उम्र 50 साल निवासी किशनगंज थाना देई जिला बून्दी को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया की 1 जून 2024 को देई थाना क्षेत्र के ग्राम जेतपुर मे माईनिंग विभाग की टीम पर पत्थरो से हमला कर व राजकार्य मे बाधा पहुँचाने के प्रकरण मे थानाधिकारी थाना देई के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों फोजी, श्योजीलाल, राधाकिशन को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।

1 जून को खनि कार्यदेशक द्वितीय बून्दी ईशा आवार्ड ने उपस्थित थाना होकर तहरीरी रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि आज अवैध खनन की सुचना पर कार्यवाही के लिए ग्राम जेतपुर पहुँचे जहां पर चेकिंग के दोरान निकट ग्राम जेतपुर मे दो पत्थर से भरे (मैसेनरी स्टोन) ट्रेक्टर मय ट्रोली दिखाई दिये। जिनका पिछा करने पर उक्त दोनो ट्रेक्टर टीम को देखकर भागने लगे। उक्त दोनो ट्रेक्टरो को रोकने के प्रयास करने पर रोड पर 5-6 अज्ञात लोग इकट्ठा होकर आये ओर टीम पर पत्थरो से पथराव करने लगे ओर ट्रेक्टरो को भगा ले गये। पथराव में विभाग के दो बोर्डर होम गार्ड जवान के चोट भी आई है। इसपर मुकदमा धारा 332, 353, 336 आईपीसी दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया।

यह भी पढ़े : चित्तौड़गढ़ के वाटर पार्क में नहीं मिली फ्री एंट्री तो JCB से कर दी तोड़ फोड़, 100 युवकों ने मचाया तांडव

थानाधिकारी देई युद्धवीरसिह के नेतृत्व में अज्ञात मुलजिमान की तलाश के लिए टीमो का गठन किया जाकर टीमो को अज्ञात मुलजिमान की तलाश के लिए गांव तलवास के जंगलो में व दुसरी टीम को ग्राम लुहारपुरा, मोतीपुरा, माणकचौक के जंगलो मे व अन्य टीम को रामगढ विषधारी के जंगलो मे रवाना किया। घटना मुखबीर मामुर किये गये। जिसपर 8 जून को रात्रि में वृताधिकारी वृत नैनवा ने पुलिस टीमो का हौसला अफजाई करते हुए व टीमो का मार्गदर्शन करते हुए आज पुनः रामगढ विषधारी के जंगलो में दबिश दी गई। जिस पर पुलिस टीमो ने मुखबीरी व आसुचना तंत्र व तकनीकी अनुसंधान से मुलजिमानो को रामगढ विषधारी के जंगलो मे दबिश देकर डिटेन करने में सफलता हासिल की है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

When free entry was not given in the water park of Chittorgarh, it was vandalized with pride, 100 youth created a ruckus.

चित्तौड़गढ़ के वाटर पार्क में नहीं मिली फ्री एंट्री तो JCB से कर दी तोड़ फोड़, 100 युवकों ने मचाया तांडव

Wife murdered her husband by slitting his throat with an axe, interrogation of the accused woman continues

पत्नी ने की पति की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या, आरोपी महिला से पुछताछ जारी