राजस्थान के बाड़मेर से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत कैंप में पत्नी की मांग कर दी (Man demands wife in Prime Minister Modi’s Vikas Bharat camp)। वो भी इसलिए क्योंकि उसे किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था (Was not able to get benefit of government scheme)। उसका कहना है कि उसके घर में एक भी महिला नहीं है जिसकी वजह से वह सरकार की कई योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहा। ऐसे में अब उसे एक पत्नी चाहिए। घटना सिरोही ब्लॉक के पिंडवाड़ा तहसील के केर ग्राम पंचायत की बताई जा रही है।
शनिवार को गांव में विकसित भारत कैंप (Vikas Bharat Camp) लगा था जिसमें 35 साल के वागाराम खारी ने ग्राम विकास अधिकारी के सामने पत्नी की मांग कर डाली। अपने आवेदन में उसने कहा, पत्नी नहीं होने की वजह से मुझे पीएम आवास और उज्ज्वला जैसी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कई बार आवेदन करने के बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ। बार-बार यही कहा जाता है कि ये योजनाएं महिलाओं के लिए हैं, और मेरे परिवार में कोई महिला नहीं है। इसलिए मैं आवास और उज्ज्वला योजनाओं के लिए आवेदन करने में असमर्थ हूं।
उसने आगे लिखा, मैं अपने दो भाई शोभाराम और जोताराम और पिता गोवाराम के साथ रहता हूं। मैं अपने पिता के बाद परिवार में सबसे बड़ा हूं। इसलिए, मैं ओबीसी समुदाय से मेरे लिए एक पत्नी की व्यवस्था करने का अनुरोध (Request to arrange a wife) करता हूं ताकि मैं सरकारी योजनाओं का उचित लाभ उठा सकूं।
यह भी पढ़े: राजस्थान की भजनलाल सरकार के 17 मंत्रियों को सरकारी बंगले अलॉट, देखें किसे मिला कौनसा आवास
केर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि वागाराम विकसित भारत शिविर में उज्ज्वला गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करने आया था, लेकिन उसका आवेदन खारिज कर दिया गया, क्योंकि उज्ज्वला गैस कनेक्शन महिलाओं के लिए है। संदीप कुमार ने बताया कि इसके बाद उसने एक और ऐप्लिकेशन दी जिसमें कहा कि उसकी शादी की व्यवस्था (wedding arrangement) की जानी चाहिए ताकि उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। कुमार ने कहा कि उन्होंने उसका आवेदन स्वीकार कर लिया है और अपने उच्च अधिकारियों को भेज दिया है। इस मामले में फैसला वही लेंगे।