in ,

किस हैसियत से अधिकारियों की बैठक ले रहे बैंसला? कांग्रेस MLA ने विधानसभा सत्र के लिए लगाया सवाल

In what capacity is Bainsla taking the meeting of officials? Congress MLA raised question for assembly session

जयपुर। विधानसभा के आगामी सत्र को लेकर कांग्रेस ने भजनलाल सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है। इसको लेकर प्रतिपक्ष के विधायकों की ओर से सर्वाधिक प्रश्न लगाए गए हैं। टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा से कांग्रेस विधायक हरीश मीणा (Congress MLA Harish Meena) ने भी विधानसभा सत्र के लिए बड़ा सवाल लगाया है। इसमें उन्होंने देवली उनियारा (Devli Uniara) से चुनाव हारे प्रत्याशी विजय बैंसला (Election lost candidate Vijay Bainsla) के औचक निरीक्षण और अधिकारियों की बैठक (Surprise inspection and meeting of officials) लेने को लेकर आपत्ति जताई है। उन्होंने इसको लेकर विधानसभा में सवाल किया है। बता दें कि हरीश मीणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता होने के साथ सचिन पायलट के करीबी नेता माने जाते हैं।

अधिकारियों की बैठक बुलाने का अधिकार है किसे है
देवली उनियारा विधायक हरिशचंद्र मीणा ने विधानसभा के आगामी सत्र के लिए अपना प्रश्न लगाया है। इसमें उन्होंने पूछा है कि किन-किन जनप्रतिनिधियों को जिला और उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक बुलाने का अधिकार है। बता दें कि देवली-उनियारा से भाजपा प्रत्याशी विजय बैसला चुनाव हार चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी वे बिना किसी संवैधानिक पद पर रहते हुए देवली उनियारा विधानसभा में अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं। साथ ही कार्यालयों का निरीक्षण कर निर्देश दे रहे हैं। विधायक हरीश मीणा का यह सवाल विजय बैंसला की क्षेत्र में सक्रियता से जोड़कर देखा जा रहा है।

अधिकारियों की बैठक और निरीक्षण का मुद्दा चर्चा में
हाल ही में देवली उनियारा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हरीश मीणा चुनाव जीते। लेकिन चुनाव हारे बीजेपी के प्रत्याशी विजय बैंसला अपनी सक्रियता दिखाने में लगे हुए हैं। बिना कोई संवैधानिक पद के विजय बैसला अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं। साथ ही उन्हें दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। इसके अलावा बैंसला विधानसभा क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों का भी औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसको लेकर लोगों में काफी चर्चा हो रही है कि बिना कोई पद के बैंसला कैसे अधिकारियों की बैठक ले सकते है? माना जा रहा है कि इसी आपत्ति को लेकर विधायक हरीश मीणा ने विधानसभा में यह सवाल लगाया (MLA Harish Meena asked this question in the assembly) है।

यह भी पढ़े: PM मोदी के विकसित भारत कैंप पहुंचे शख्स ने की पत्नी की डिमांड, वजह जानकर अधिकारी हैरान

कांग्रेस की ओर से सरकार पर लगाए गए यह सवाल
विधानसभा सत्र में कांग्रेस ने बीजेपी को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। इसको लेकर कांग्रेस ने पिछली सरकार की योजनाओं को लेकर मुद्दा बनाने की तैयारी की है। इसमें व्च्ै, आरजीएचएस, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना को लेकर लक्ष्मणगढ़ के विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने सवाल लगाए हैं। इसी तरह विधायक इंदिरा मीणा की महिलाओं को स्मार्टफोन वितरण, जल जीवन मिशन, अवैध खनन, व्च्ै, घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं को फ्री बिजली ईआरसीपी और पदोन्नति में आरक्षण से संबंधित सवाल लगाए हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

The man who reached PM Modi's Vikas Bharat camp made a demand for his wife, officials were surprised to know the reason

PM मोदी के विकसित भारत कैंप पहुंचे शख्स ने की पत्नी की डिमांड, वजह जानकर अधिकारी हैरान

Narcotics department action in Bundi, Chhattisgarh police arrested Biolab Remedies operator

बूंदी में नार्काेटिक विभाग की कार्रवाई, छत्तीसगढ़ पुलिस ने बायोलैब रेमेडीज संचालक किया गिरफ्तार