in

धमाके के साथ फटती दिखी ज़मीन, लोगों ने पूछा ये है क्या, देखे वीडियो

The ground was seen bursting with an explosion, people asked what is this, watch the video

Internet की दुनिया में ऐसे वीडियोज का खजाना है जो आपको हैरत में डाल देते हैं और सोचने पर मजबूर कर देते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ ऐसा घटता नजर आ रहा है, जिसे देख एक बार को तो दिल दहल उठता है कि आखिर ये हो क्या रहा है. रहस्य से भरे इस वीडियो को पोस्ट करने वाला भी इस राज को नहीं समझ सका और सोशल मीडिया पर इसका जवाब ढूंढने के लिए इसे शेयर कर दिया

वीडियो में जमीन के अंदर उठते हिलोरों को देख आप भी दंग रह जाएंगे थ्पहमद नाम के अकाउंट से एक्स (ट्विटर) पर शेयर हुए वीडियो में एक सड़क अचानक फटती हुई नजर आती है ऐसा लगता है जमीन के भीतर कोई सीरियल ब्लास्ट हो रहा है या फिर कोई विशालकाय जानवर जमीन फाड़ कर ऊपर उठ रहा है वीडियो पहली नजर में देखने पर काफी डरावना भी लगता हैअचानक से फटती सड़क और धुएं का गुब्बार, वीडियो को देखने वालों के मन में एक ही सवाल उठता है, कि आखिर ये हो क्या रहा है. वीडियो को कैप्शन देते हुए भी यही सवाल पूछा गया है कि, ‘वो क्या है

वीडियो को शेयर किए जाने के बाद इसे 17 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और इस पर 23 हजार से अधिक लाइक्स भी आए है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, उत्खनन के लिए ब्लास्ट किया है. दूसरे ने लिखा, सैंडवर्म. वहीं एक यूजर ने बताया कि यह पाइपलाइन ब्लास्टिंग है, जो पाइपलाइनों के लिए रास्ते साफ करने या मार्ग बनाने के लिए किया जाता है, इसमें जमीन की खुदाई करने के लिए सावधानीपूर्वक चार्ज लगाना और विस्फोट करना और चट्टानी इलाकों या मिट्टी जैसे विभिन्न इलाकों तक पहुंच की अनुमति देना शामिल है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Gold price reaches high, silver crosses Rs 77,000, know today's price

सोने के दाम हाई पर पहुंचा, चांदी 77,000 पार, जाने आज के भाव

To reduce dark circles, apply these things mixed with ghee, dark marks will be removed.

डार्क सर्कल्स कम करने के लिए घी मे मिलाकर लगाए यह चीज, हट जाएंगे काले निशान