बिग बॉस फेम और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish yadav)को नोएडा पुलिस( Noida Police)ने नोटिस भेजा है। एल्विश से जल्द पूछताछ की जाएगी। गिरफ्तार आरोपी राहुल यादव (Accused Rahul Yadav) को रिमांड पर लेने के बाद एल्विश यादव से पूछताछ होगी। राहुल के बयान पर एल्विश से सवाल हो सकते हैं। इापको बतादे कि एल्विश पर सांपों की तस्करी और जहर बेचने के आरोप (Allegations of snake smuggling and selling poison) लग रहे हैं। नोएडा पुलिस जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार राहुल और एल्विश को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ कि जाने कि संभावना जताई जा रही है। है। नोएडा पुलिस को दिल्ली और राजस्थान मे हुई कुछ पार्टियों के सबूत मिले हैं। जिन जगहों पर पार्टियां हुईं, उनकी सीसीटीवी फुटेज( cctv footage)की पुलिस जांच करेगी। नोएडा पुलिस की एक टीम इन पार्टियों की जानकारी इकठ्ठा करने मे जुटी गई है। पांचों आरोपियो के पास जो सांप का जहर मिला है, उसकी जांच की जा रही है। जांच के दौरान ऐसा लग रहा कि अगर सांपों के जहर का इस्तेमाल पार्टियों मे हुआ तो वो किसी केमिकल के साथ मिले हो सकते हैं। इस एंगल से नोएडा पुलिस की एक टीम जांच कर रही है।
इसके साथ ही नोएडा पुलिस पता लगा रही कि क्या इन पार्टियों मे ड्रग्स के तौर पर सांप के जहर का इस्तेमाल हुआ था। राहुल इससे पहले कई पार्टियों में सांपों के जहर को लेकर गया था। ऐसे मे नोएडा पुलिस फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रही कि आखिर इन पार्टियो का ऑर्गनाइजर के साथ कौन-कौन और भी लोग शामिल हुए थे।