कोटा। भीषण गर्मी से लोग बेहाल है (People are suffering due to extreme heat), गर्मी इतनी है कि पंखे आग उगेल रहे है और कुलर एसी फैल हो रहे है, ओर तो ओर खिड़की-दरवाजे बंद कर के घर में रहना भी मुश्किल हो गया है। तो सोचिए उन लोगों का क्या हाल होगा, जिनके सिर पर छत भी नहीं है। उनके लिए आसमान छत है और जमीन बिस्तर! इन दिनों आसमान आग बरसा रहा है तो जमीन गर्मी उगल रही है। हालात ये हैं कि गर्मी अब लोगों की बर्दाश्त से बाहर (The heat is now unbearable for people) हो रही है।
राजस्थान में इन दिनों पड़ रही प्रचंड गर्मी से प्रदेश के कई जिलों में लू का प्रकोप (Heat wave outbreak in many districts of the state due to extreme heat) हैं। 28 मई को यहां के तापमान ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। कल चूरू में अधिकतम तापमान 50.5 दर्ज किया गया। वहीं गंगानगर में 49.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 49 डिग्री सेल्सियस, फलोदी में 49 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 48.3 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 48.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 48 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 46.6 डिग्री सेल्सियस और बाड़मेर में 46 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया।
कोटा में 24 घंटे में 8 लोगों की मौत
कोटा शहर में पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग इलाको में 8 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाकर पहचान के प्रयास कर रही है। चालू माह की बात करें तो 1 मई से अब तक दो दर्जन से अधिक मजदूर, लावारिस व्यक्तियों के शव मिल चुके हैं, जिसमें से दो की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने कर्म योगी संस्थान के सहयोग से अंतिम संस्कार किया है व एक को दफनाया गया है। हालांकि जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने गर्मी से इन लोगों की मौतें होने की बात को फिलहाल नकार दिया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण के बारे में पता चल सकेगा। अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
मृतकों की नहीं हुई पहचान
राजाराम कर्मयोगी सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजाराम कर्म योगी ने बताया कि गुमानपुरा में एक, कोतवाली में दो, नयापुरा एक, बोरखेड़ा एक, जवाहर नगर एक और एक शव कैथोलिक पल थाना क्षेत्र से मिला है, कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को भीषण गर्मी के चलते अचानक एक युवक चक्कर आकर गिर गया। सूचना पर पहुंची कर्म योगी की एंबुलेंस से उसे एमबीबीएस अस्पताल में ले जाया गया, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया है, इस प्रकार से गुमानपुरा फ्लाईओवर के नीचे मृत मिले एक अज्ञात युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, युवक रविवार देर रात को पुलिया के नीचे अचेत अवस्था में मिला था, जबकि रेलवे स्टेशन मोडक पर रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई।
यह भी पढ़े: परिवार के 8 लोगो की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, फिर युवक खुद पेड़ पर फंदा लगा झूल गया
दोपहर 12 से 3 बजे के बीच मजदूरों से खुले में काम न करवायें
भीषण गर्मी के चलते जिला कलेक्टर नेे आदेश जारी किए गए हैं कि औद्योगिक इकाई और व्यापारिक संस्थानों में दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच मजदूरों से खुले में काम न करवाया जाए, उनके लिए पर्याप्त गर्मी से बचाव के इंतजाम किए जाएं और शहर के अलग अलग हिस्सों में ठंडे पानी और छाछ के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।