in

दौसा में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी बस, एक की मौत, 24 से ज्यादा लोग गंभीर घायल

Tragic accident in Dausa, bus overturned out of control, one dead, more than 24 seriously injured

दौसा। जिले के बांदीकुई उपखंड से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा (A painful accident on Delhi-Mumbai Expressway) पेश आया। बुधवार अलसुबह करीब 5 बजे हरिद्वार से जयपुर जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस बांदीकुई थाना क्षेत्र के सोमाड़ा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक युवती की मौत (A girl died in an accident) गई। वहीं, 24 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल (More than 24 people seriously injured) हो गए। फिलहाल बस पलटने (just turn around) की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि चालक को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। सभी घायलों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतक युवती के शव को बांदीकुई अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि स्लीपर बस हरिद्वार से जयपुर की ओर जा रही थी। बस में अलग-अलग जगह की सवारियां मौजूद थी। ऐसे में बांदीकुई थाना क्षेत्र के सोमाड़ा के पास पिलर नंबर 165 के समीप ड्राइवर को नींद की झपकी आने से बस दूसरी साइड एक्सप्रेसवे से नीचे जाकर पलट गई। इस दौरान बस में मौजूद अधिकतर सवारियां नींद में थी, लेकिन अचानक हुए घटनाक्रम से बस में मौजूद सवारियां सहम गई और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

हादसे के दौरान बस में मौजूद सवारियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बांदीकुई थाना पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, इस बीच ग्रामीणों ने बस में मौजूद कई लोगों को मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डॉ. महेंद्र मीना ने बताया कि हादसे के बाद दो दर्जन से अधिक घायलों को अस्पताल में लाया गया था, जिनमें कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं हादसे में घायल हुए चंद्रा देवी (56) पत्नी नवरत्न कोली निवासी आमेर, गोविंद (39) पुत्र देशराज सोनी निवासी बस्सी, बस ड्राइवर ओमप्रकाश और बस खलासी, ब्रजसुंदर पारीक (60) पुत्र छीतरलाल निवासी बूंदी, पवन (37) पुत्र रमेशचंद्र निवासी जयपुर, सुरज्ञान देवी (40) पत्नी छोटूलाल निवासी टोंक, रामावतार (48) पुत्र किशनलाल निवासी टोंक, ममता (35) पत्नी विजय निवासी जयपुर, राजेश (28) पुत्र रोहिताश शर्मा निवासी चाकसू, मुकुल शर्मा (25) पुत्र दामोदर लाल निवासी जयपुर, नानगी देवी (45) पत्नी पन्ना लाल निवासी जयपुर, संतोष (50) पुत्र गोविंद योगी निवासी पीपल्दा, गिर्राज योगी (25) पुत्र भरतलाल निवासी बामनवास, सुरेश शर्मा (52) पुत्र मुरलीधर निवासी जयपुर, अरविंद (40) पुत्र गिरधारी लाल निवासी झुंझनू और नवरत्न (45) पुत्र सुवालाल महावार निवासी जयपुर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से बस ड्राइवर और खलासी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं बस में मौजूद 19 वर्षीय युवती अंकिता निवासी निवाई की मौत हो गई। जिसका शव बांदीकुई अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

यह भी पढ़ेसगाई में मेहमानों को परोसी नॉनवेज और देशी शराब, महिला समेत 3 की मौत, 40 जनों की बिगड़ी तबियत

बांदीकुई थाना पुलिस ने बताया कि मृतक युवती के परिजनों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया है। ऐसे में युवती के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि प्रथम दृष्टया ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण हादसा होने की बात सामने आ रही है, लेकिन हादसे के कारणों की जांच के बाद ही इसकी पुष्टि की जाएगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Non-veg and country liquor served to guests at engagement, 3 including woman died, health of 40 people deteriorated

सगाई में मेहमानों को परोसी नॉनवेज और देशी शराब, महिला समेत 3 की मौत, 40 जनों की बिगड़ी तबियत

Suspicious death of XEN, wife taken to hospital, family members expressed doubt over death

PWD एक्सईएन की संदिग्ध मौत, पत्नी लेकर पहुंची अस्पताल, मौत पर परिजनों ने जताया संशय