in ,

सड़क चलते आवारा कुत्ते का बच्चो पर हमला, नही लिया जा रहा कोई ठोस निवारण

Stray dogs attack children while walking on the road, no concrete solution is being taken

देश के विभिन्न हिस्से मे इंसानो पर कुत्तो के हमलो के मामले बढ़ने लगे हैं। हर तरह के कुत्तो आवारा या पालतू का राह चलते इंसानो पर हमले का मामले सामने आते रहते हैं। हाल ही मध्य प्रदेश के कटनी मे आवारा कुत्ते ने बच्चो को दौड़ाकर काटने का मामला सामने आया है। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आवारा कुत्ते ने दो बच्चो को अचानक से हमला कर एक को बुरी तरह घायल किया है।

जिले के बरही नगर मे दो नाबालिग बच्चे किसी काम से बाहर जा रहे थे। अचानक एक आवारा कुत्ता उनके सामने आ गया। बच्चे कुत्ते को देखकर बुरी तरह घबरा गए। वहा भागने की कोशिश की पर कुत्ते ने एक बच्चे को दबोच लिया। फिर उसे सड़क पर गिराकर बुरी तरह घायल कर दिया। एक स्कूटी चालक ने आकर कुत्ते को भगाया जिससे उसकी जान बच सकी। कुत्ते के हमले मे बुरी तरह घायल होने के बाद दोनो बच्चो को बरही अस्पताल मे भर्ती कराया गया।

नगर मे आवारा कुत्तो के हमले से लोगो मे दहशत का माहौल बना है। बच्चो के परिजनो का कहना है मामले की जानकारी नगर परिषद के अधिकारियो को अवगत कराई है। पर अभी तक आवारा कुत्ता नगर मे ही घूम रहा है। इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है। देशभर मे कुत्ते के हमलो मे घायल होने या मौत की खबरे इन दिनो बढ़ती चली जा रही हैं। कुछ महीने पहले गाजियाबाद में कुत्ते के काटने से 14 साल के किशोर की मौत हो गई थी। आए दिन सोशल मीडिया पर आम लोगो और कुत्ते का मालिकों के बीच झगड़े का वीडियो वायरल होते रहता है। लोगों की ओर से बार-बार प्रशासन से कुत्तों को लेकर शिकायत की जाती है पर अब तक कोई निवारण नहीं मिल सका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Sanju Samson had received CSK's captaincy offer, R Ashwin revealedSanju Samson had received CSK's captaincy offer, R Ashwin revealedSanju Samson had received CSK's captaincy offer, R Ashwin revealedSanju Samson had received CSK's captaincy offer, R Ashwin revealed

संजू सैमसन को मिला था CSK का कप्तान का ऑफर, आर अश्विन ने किया खुलासा

The wait for Jethalal and fans is over, preparations have started for Dayaben's entry in the show, fans said - If prank happens this time then...

TMKOC: खत्म हुआ जेठालाल और फैंस का इंतजार, शो मे दयाबेन की एंट्री की तैयारियां हुई शुरु, फैंस बोले- अगर इस बार प्रैंक हुआ तो……