in ,

तालेड़ा और हिंडोली शादी समारोह मेंसे चोरी गया माल 5वें दिन बरामद, चोर पुलिस गिरफ्त से बाहर

Stolen goods from Talera and Hindoli wedding ceremony recovered on 5th day, thief out of police custody

बूंदी। जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र के धनवां रिसोर्ट एवं हिंडोली थाना क्षेत्र के बड़ा नयागांव स्थित एक मैरिज गार्डन में 12 फरवरी को शादी समारोह में से नकदी और सोने की ज्वेलरी चुराने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी (Police got a big success in the case of stealing cash and gold jewelery from a wedding ceremony) है। तालेड़ा थाना पुलिस ने दोनो वारदातों मे चोरी गया माल बरामद कर लिया है। लेकिन आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

वारदात को जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस को जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे। जिसपर वृताधिकारी वृत तालेडा महावीर प्रसाद के सुपरविजन मे थानाधिकारी दिग्विजय सिंह मय टीम द्वारा धनवा रिसोर्ट से 12 फरवरी 2024 को शादी समारोह से चोरी हुए 15 लाख रुपये के जेवर व नगदी को राजगढ म.प्र. जिले के बोडा थाने के गुलखेडी गांव से बरामद करने मे सफलता प्राप्त की।

पुलिस ने बताया कि 12 फरवरी को आरके पुरम कोटा निवासी रघुवीर शर्मा के बेटे की शादी समारोह में से 3ः30 बजे करीब हो रहे सगाई कार्यक्रम के दौरान धनवां रिसोर्ट के स्टेज पर एक काली टी शर्ट पहने बच्चा आया और दुल्हे कि मां का पर्स चुरा ले गया। पर्स में दुल्हे की मां व बहु के करीब 15 लाख रुपये के जेवर तथा 50 हजार के लगभग नगद राशि, एटीएम कार्ड, बेटे का आईफोन व दुल्हे की मां का रेडमी मोबाइल फोन आदी रखे हुए थे जिये वह चुरा ले गया।

जिसपर थानाधिकारी तालेडा व हिण्डोली के नेतृत्व मे दो टीमो का गठन कर राजगढ म.प्र. रवाना किया गया। दोनो टीमो द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरो का पीछा करते हुए राजगढ म.प्र. जिले के बोडा थाने पहुंचे। लोकल पुलिस व मुखबीरो की सहायता से चोरो की पहचान की। तालेडा थाने के प्रकरण व हिण्डोली थाना इलाके से एक शादी समारोह मे चुराये गये सवा तीन लाख रुपये के पीछे एक ही गैंग का हाथ होना पाया गया। उक्त गेंग की पहचान कडिया पचोर गैंग के रुप में हुई। उक्त गैंग पुरे भारत में शादी समारोह मे बच्चों के द्वारा सोने चान्दी के आभूषण व नगदी चुराते है।

यह भी पढ़े: बूंदी नगर परिषद बोर्ड बैठक में भ्रष्टाचार के आरोप, हंगामें के बीच 177 करोड़ का अनुमानित बजट पारित

दोनो थानाधिकारियो द्वारा लोकल पुलिस की सहायता से बोडा थाना जिला राजगढ के गुलखेडी गांव मे दबीश दी, जिसमे आरोपी विकाश के घर से पन्द्रह लाख रुपये के जेवर बरामद किये। आरोपी कबीर के घर से एक लाख रुपये नगद बरामद किये। उक्त रुपये हिण्डोली थाना इलाके से चुराये गये थे। सभी आरोपी रात्री का वक्त होने से अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गये। जिनका पुलिस टीमो द्वारा काफी पीछा किया गया लेकिन घना जंगल व नदी होने की वजह से सभी आरोपी फरार हो गये। थाना तालेडा से चुराये गये जेवरात व हिण्डोली से चुराये गयी नगदी को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। मुलजिमान की तलाश जारी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

More than two dozen injured when sleeper bus overturns in Tonk and Bundi border, 200 laborers and passengers were traveling in the bus.

टोंक और बूंदी सीमा में स्लीपर बस पलटने से दो दर्जन से ज्यादा घायल, बस में सवार थे 200 मजदूर यात्री

Bundi: Major action by Forest Department on illegal gravel-soil mining and tree cutting, 8 tractor trolleys, one JCB, 3 Kutti machines seized.

बूंदी: अवैध बजरी-मिट्टी खनन एवं पेड़ कटाई पर वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, 8 ट्रैक्टर ट्रॉली, एक जेसीबी, 3 कुट्टी मशीन जप्त