in

बाई मुख्य नहर बूंदी के डिस्ट्रीब्यूटर एवं माइनरों में नहीं पहुंचा पानी, मंगलवार से आंदोलन की राह पर होगें किसान

Water did not reach the distributors and miners of Left Main Canal Bundi, farmers will be on the path of agitation from Tuesday

बूंदी। बाई मुख्य नहर बूंदी बंद होने से डिस्ट्रीब्यूटर एवं माइनर सुखे पड़े हुए हैं। किसान आए दिन सिंचाई विभाग के अधिकारियों को शिकायत करके थक चुके हैं। किसानों को पिछले एक पखवाड़े से आश्वासन पर आश्वासन देकर टरकाया जा रहा है।

किसानो का कहना है कि जब उन्होने सहायक अभियंता से फोन पर बात कर इस वक्त बाई मुख्य नहर में जलपरवाह बंद क्यों है तो इस पर किसानों को जवाब मिला कि ऊपर के सिस्टम चालू है। किसानो ने कहा कि यह कोई संतुष्ट जनक जवाब नहीं है क्योंकि ऊपर की सिस्टम तो पहले भी चलाए जाते थे उसके साथ रामगंज के नीचे वाले सिस्टम भी चालू रहते थे, यह पहली बार देखरहे कि बाई मुख्य नहर में पानी नहीं है और जल वितरण की दोलाडा डिस्ट्रीब्यूटर, औंकारपुरा डिस्ट्रीब्यूटर, अजेता डिस्ट्रीब्यूटर, तमाम माइनर पानी के अभाव में सूखे (Dolada Distributor, Aunkarpura Distributor, Ajeta Distributor, all the miners dry up due to lack of water) पड़े हुए हैं। फरवरी माह में फसलों को पानी की ज्यादा आवश्यकता होती है। लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की उदासीन कार्यशैली से नहर में पानी नहीं चल रहा है।

किसानो ने कहा कि फसले सुख रही है आंदोलन करना ही अब किसानो की मज़बूरी बची है। जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि कृष्णगोपाल मीणा रायथल ने बताया कि सीएडी अधिकारियों ने सोमवार तक नहरी पानी टेल क्षेत्र में पहुंचाने का आश्वासन दिया है। लेकिन सोमवार तक पानी नहीं पहुंचा तो मंगलवार से किसान आंदोलन के लिए विवश होगे।

विधायक को ज्ञापन देकर नहरी पानी की मांग
नहरी पानी की समस्या के समाधान को लेकर ग्राम रायथल, ऐबरा, गोबरिया, नंदपुरा आदी ग्रामवासियों ने बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा को बाई नहर में पानी देने की मांग को लेकर शनिवार को ज्ञापन दिया। किसानों कि गंभीर समस्या को सुनकर तत्काल जिला कलेक्टर, एक्सईएन सीएडी बूंदी से दूरभाष पर वार्ता कि जिसपर सीएडी अधिकारियों ने सोमवार तक नहरी पानी पहुंचाने भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ेबूंदी: टेल के किसान चिंतित, दौलाड़ा, अजेता, खटकड़ क्षेत्र में नहरी पानी देने की मांग

इस दौरान जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि कृष्णगोपाल मीणा रायथल, हनुमान, रामप्रसाद, पन्नालाल, बंसीलाल, मथुरा लाल सहित कई किसान मौजूद रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Bundi: Major action by Forest Department on illegal gravel-soil mining and tree cutting, 8 tractor trolleys, one JCB, 3 Kutti machines seized.

बूंदी: अवैध बजरी-मिट्टी खनन एवं पेड़ कटाई पर वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, 8 ट्रैक्टर ट्रॉली, एक जेसीबी, 3 कुट्टी मशीन जप्त

Rajasthan Roadways bus stolen, couldn't find vehicle, started the bus and left for home, arrested

राजस्थान रोड़वेज की बस चोरी, नहीं मिला साधन तो बस स्टार्ट कर रवाना हो गया घर, किया गिरफ्तार