चुरू। सादुलपुर शहर के बस स्टेण्ड पर प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी चूरू आगार की राजस्थान परिवहन निगम की रोडवेज बस (Roadways bus of Rajasthan Transport Corporation) को शनिवार रात्रि को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी (Theft) कर ले गया।
घटना की सूचना मिलते ही परिवहन निगम विभाग में हड़कंच (Pandemonium in the Transport Corporation Department) गया तथा पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर बस की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लगभग दो घंटे बाद ही चोरी हुई बस को ददरेवा बस स्टैंड के पास से बरामद कर लिया।
इस मामले में आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (The police also arrested the accused)। सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने नाकाबंदी की तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बस ददरेवा बस स्टैंड के नजदीक से बरामद कर आरोपी ददरेवा निवासी रमेश कुमार धाणक उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया है।
आरोपी रमेश कुमार ट्रक चालक है तथा शनिवार रात्रि को वह लुधियाना से ट्रेन में सवार होकर सादुलपुर आया था, रेलवे स्टेशन से बाहर आकर उसने शराब का सेवन किया तथा बस स्टैंड पहुंचा, जहां ददरेवा जाने की के लिए किसी वाहन का इंतजार करने लगा, लेकिन वाहन नहीं मिला तो रमेश को गुस्सा आ गया और वापस बस स्टैंड पहुंचकर फिर शराब पी।
जिसके बाद बाद बस स्टैंड के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी राजस्थान परिवहन निगम की बस में चढ़कर अपने पास किसी ट्रक की चाबी से बस को स्टार्ट कर (start the bus) लिया और ददरेवा के लिए रवाना हो गया, लेकिन ददरेवा पहुंचते ही पुलिस भी पहुंच गई और घर पहुंचने की बजाय आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
राजस्थान रोड़वेज चूरू आगार के मुकेश कुमार तथा चालक विनोद कुमार नायक उम्र 49 साल निवासी गोठया बड़ी ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि वह राजस्थान रोड़वेज में चालक पद कर कार्यरत है तथा राजगढ चूरू के बीच राजस्थान परिवहन निगम की बस (Rajasthan Transport Corporation bus) को चलाता है।
रात्रि विश्राम राजगढ़ में होता है, 17 फरवरी की रात्रि को दो बजे उसने अपनी बस को राजगढ़ बस स्टेण्ड के बुथ नम्बर 2 पर लगाकर वह बस में सो रहा था। तभी 18 फरवरी को सुबह करीबन 4.45 बजे उठकर शौच जाने के लिए तथा नहाने धोने के लिए सुलभ शौचालय में चला गया।
सुबह करीब 5 बजे वापस आया तो देखा कि बूथ पर खड़ी उसकी राजस्थान रोड़वेज की बस नहीं मिली। जिस पर इधर-उधर तलाश की तथा थाने में सूचना दी। सूचना पर राजगढ थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चोरी हुई राजस्थान रोड़वेज की बस को ददरेवा से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।