in ,

5 साल में डबल होगी प्रदेश की अर्थव्यवस्था, विदेशी भाषाओं के लिए खुलेगा महाविद्यालय – सीएम भजनलाल

State's economy will double in 5 years, college will open for foreign languages ​​- CM Bhajanlal

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दक्षिण कोरिया और जापान यात्रा से लौट आए हैं। प्रदेश में निवेशकों को निवेश के लिए आमंत्रित कर 6 दिवसीय यात्रा से लौटने पर प्रदेश भाजपा की ओर से भव्य स्वागत कार्यक्रम भी रखा गया। सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का भाजपा कार्यकताओं की ओर से जयपुर एयरपोर्ट से भाजपा प्रदेश कार्यालय तक भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान सीएम भजनलाल ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरिया और जापान के निवेशकों में उत्साह (Enthusiasm among investors of Korea and Japan) है। उन्हें पीएम मोदी पर भरोसा है, इसलिए निवेशक प्रदेश में निवेश के लिए आएंगे। अगले पांच साल में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को डबल (Double the state’s economy) किया जाएगा। इसके साथ सीएम ने विदेश दौरे से अनुभव लेते हुए प्रदेश में विदेशी सभी भाषाओं की लर्निंग के लिए महाविद्यालय खोलने की घोषणा (Announcement of opening of college for learning languages) की।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि काम करने की ताकत कार्यकर्ता से आती है। धीरे-धीरे हम आगे बढ़ रहे हैं। जनता ने जो भरोसा किया, जो आशीर्वाद जनता ने अंतरआत्मा से दिया, उस संकल्प को हम पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। हर जगह बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। सीएम भजनलाल ने कहा कि कभी प्रदेश में अकाल पड़ता था, लेकिन इस बार तो बारिश ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। प्रदेश के करीब-करीब सभी बांध भर गए। इसका मतलब यह हुआ कि जब आप कोई काम अच्छे मन से करने की कोशिश करते हैं तो ईश्वर भी साथ देता है।

भजनलाल ने कहा कि कोरिया में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भरोसा है। इसलिए उन्होंने निवेश के लिए हमें आश्वस्त किया। हमने कोरिया के इनवेस्टर से कहा है कि आप आइए, जापान की तर्ज पर कोरिया का कॉरिडोर बनाइए। इस दौरान भजनलाल ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि इच्छा शक्ति नहीं थी, इसलिए प्रदेश में इनवेस्टर नहीं आए। जनता के भरोसे के साथ कांग्रेस ने खिलवाड़ करने का काम किया है। बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने में कांग्रेस सरकार नाकाम रही, लेकिन हमारी सरकार अब इनवेस्टर को सभी सुविधा उपलब्ध कराएगी। भजनलाल ने कहा कि अगले पांच सालों में राजस्थान की अर्थव्यवस्था को डबल करेंगे। हम एमओयू करने में नहीं, बल्कि उन्हें धरातल पर उतारने पर भरोसा कर रहे हैं। इसलिए जो भी एमओयू होगा वो धरातल पर उतरेगा। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता आए और उन्होंने राजस्थान में फिल्म सिटी बनाने की इच्छा जताई। हमने 4 घंटों में जमीन अलॉट कर दी। इसलिए हम कहते हैं कि हम दिनों में नहीं, बल्कि घंटों में भरोसा करते हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि प्रदेश में हर क्षेत्र में निवेश की संभावना है। हम उन संभावनाओं को लेकर आगे बढ़ेंगे। 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को दिल्ली में रोड शो करने जा रहे हैं। उस दिन कई कंपनियों से एमओयू होगा। राजस्थान को एक नई उड़ान मिलेगी। सीएम ने कहा कि अक्टूबर के पखवाड़े में निवेश का लक्ष्य पूरा कर लेंगे। जो भाव, जो उम्मीद जनता और युवाओं को हम से है, उसे हम पूरा करेंगे। जापान की एक कंपनी ने आश्वासन किया है कि वो प्रदेश में निवेश के साथ 15 हजार युवाओं को नौकरी देगी। इसके लिए पहले प्रदेश में उनकी ट्रेनिंग होगी। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि विदेश दौरे से अनुभव हुआ कि हर जगह की अलग-अलग भाषा है। उन भाषाओं का ज्ञान होना जरूरी है। जब भाषा की जानकारी होगी तो युवा आसानी से बाहरी देशों में काम कर सकेगा। इसलिए हम इस आवश्यकता को देखते हुए प्रदेश में विदेशी सभी भाषाओं की पढ़ाई के लिए महाविद्यालय खोलेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि आने वाले समय में राजस्थान में निवेशकों की भरमार होगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम ने दक्षिण कोरिया और जापान में जिस तरह से निवेशकों से मुलाकात की और उन्हें राजस्थान में निवेश (investment in rajasthan) के लिए आमंत्रित किया, उससे आने वाले समय में प्रदेश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। राठौड़ ने पूर्ववर्ती सरकार को निशाने ओर लेते हुए कहा कि इन्वेस्ट समिट (Invest Summit) तो कांग्रेस सरकार में हुई, निवेशकों को कांग्रेस सरकार ने भी आमंत्रित किया, लेकिन निवेशक नहीं आए।

यह भी पढ़े : तालाब में पहले मिली युवती की लाश, फिर दोपहर में तैरता मिला युवक का शव, मच गया हड़कंप

जिस प्रदेश में अस्थिर सरकार हो, वहां निवेशक नहीं आते हैं। कांग्रेस पांच साल तक कुर्सी की लड़ाई में उलझी रही, एक दूसरे की कुर्सी की खींचतान से सरकार में अस्थिरता का माहौल बना रहा, जिसकी वजह से निवेशक नहीं आए। उन्होंने कहा कि जब सरकार होटलों में रहेगी तो निवेशकों में भरोसा नहीं बन सकता। निवेशक कभी भी कांग्रेस सरकार में निवेश नहीं करना चाहते थे, लेकिन अब स्थिर सरकार ही नहीं, बल्कि डबल इंजन की सरकार है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा निवेशकों को आश्वस्त करके आए हैं कि उन्हें प्रदेश में निवेश करने पर हर तरह की सुविधा सरकार बिना किसी विलम्ब पूरी करेगी। राठौड़ ने पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के समय हुए इन्वेस्टमेंट समिट की भी तारीफ की।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

First the dead body of a girl was found in the pond, then in the afternoon the body of a young man was found floating, there was a stir

तालाब में पहले मिली युवती की लाश, फिर दोपहर में तैरता मिला युवक का शव, मच गया हड़कंप

Eco Car- Horrific collision with unknown vehicle, 6 friends killed, 3 injured, Khatu Shyam ji was going from MP to have darshan.

इको कार- अज्ञात वाहन की भीषण टक्कर, 6 दोस्तो की मौत, तीन घायल, MP से खाटू श्याम जी दर्शन करने जा रहे थे