in

जिला स्तरीय स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत राजकीय कार्यालयों की गई विशेष साफ-सफाई

Special cleaning done in government offices under District Level Swachhta Hi Seva Pakhwada

भीलवाड़ा, (मनीष भट्ट)। जिला स्तरीय “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े” के अंतर्गत जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशन में जिले के समस्त राजकीय कार्यालयों में शनिवार को विशेष सफाई अभियान उत्साह के साथ चलाया गया। इसमें जिला परिषद मुख्यालय पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी चन्द्रभान सिंह भाटी के संयोजन में समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने अवकाश के बावजूद कार्यालय में उपस्थित होकर श्रमदान किया और अपने-अपने कार्यालयों -परिसर की सफाई की एवं पत्रावलियों का भी निस्तारण किया ।

इस कार्यक्रम में जिला परियोजना समन्वयक दिनेश चौधरी, एक्सईएन हरिकेश सिंह, रामलाल भील, सहायक लेखा अधिकारी अरूण पुरोहित, रामावतार डूडी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद जैन, जूनियर असिस्टेंट मनीष भट्ट, निरंजन बूलिया, अभिषेक न्याति, मनरेगा समन्वयक आशीष स्वर्णकार, स्टोर प्रभारी गिरिराज व्यास, अजय विजयवर्गीय, मोहम्मद इमरान सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ेटोंक SP सागवान को मिला शान्ति सम्मेलन का न्योता, 192 राष्ट्रो के राष्ट्र ध्वजों के सानिध्य में होगा सम्मान

इस अवसर पर स्वच्छता सन्देश का प्रचार-प्रसार भी किया

इसी प्रकार जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों व पंचायत समिति विकास अधिकारियों के संयोजन में ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों सहित समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी स्टॉफ द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता कार्य कर जल व प्रकृति संरक्षण, वृक्षारोपण संरक्षण, प्रदूषण मुक्त जलवायु एवं स्वच्छता बनाए रखने की समूहिक शपथ ली गई।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

All records broken even before the festive season, gold crossed 77 thousand, silver prices fell

त्योहारी सीजन से पहले ही टूटे सारे रिकॉर्ड, 77 हजार के पार पहुंचा सोना, चांदी के गिरे दाम

Recruitment of sanitation workers for 23,820 posts in Rajasthan, 8th pass candidates will be able to apply till 6th November.

राजस्थान में 23,820 पदों पर निकली सफाई कर्मचारियों की भर्ती, 8वीं पास अभ्यर्थी 6 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन