in ,

राजस्थान में 23,820 पदों पर निकली सफाई कर्मचारियों की भर्ती, 8वीं पास अभ्यर्थी 6 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन

Recruitment of sanitation workers for 23,820 posts in Rajasthan, 8th pass candidates will be able to apply till 6th November.

जयपुर। राजस्थान में सरकारी नोकरी का इंतज़ार कर रहे युवाओं के लिए राहत की बड़ी खबर आई है। प्रदेश सरकार ने 23 हजार 820 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकली है। स्वायत्त शासन विभाग ने इसका नोटिफिकेशन 27 सितंबर की देर रात जारी किया है। राजस्थान के मूल निवासी 7 अक्टूबर से 6 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन लॉटरी के आधार पर किया जाएगा, जिसमें तीन गुना ज्यादा अभ्यर्थियों को सिलेक्ट किया जाएगा।

लॉटरी के आधार पर होगा सिलेक्शन

इस नोटिफिकेशन (Notification) में कहा कि (Recruitment of cleaning staff) अभ्यर्थियों का चयन लॉटरी के आधार पर किया जाएगा। सफाई कर्मचारी के पद पर चयन नगरीय निकाय के निर्धारित पदों के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों में से पात्र अभ्यर्थियों का ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम सॉफ्टवेयर के जरिए किया जाएगा। इसके तहत 11 नगरीय निकायों में पदों पर सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। जिसमें जयपुर ग्रेटर नगर में 3370, जयपुर हेरिटेज में 707, सीकर में 550, जोधपुर दक्षिण में 417, जोधपुर उत्तर में 345, अलवर में 390, भरतपुर में 410, अजमेर में 470, उदयपुर में 407, बीकानेर में 1037, कोटा दक्षिण में 836, कोटा उत्तर में 448, बूंदी 185, समेत कुल 185 नगरीय निकायों में 23 हजार 820 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

आयु

इस भर्ती में 18 से 39 वर्ष की आयु के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। हालांकि आरक्षण नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को एसएसओ पोर्टल पर जाकर जानकारी लेनी होगी। इसके बाद सफल अभ्यर्थी को राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-1 के आधार पर वेतन मिलेगा।

योग्यता

आवेदनकर्ता को राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
सिलेक्ट हुए युवाओं को 2 महीने अपनी सफाई स्किल दिखानी होगी।
सीधी भर्ती के लिए अवेदनकर्ता के पास सड़क की सफाई, सार्वजनिक सीवरेज की सफाई का 1 साल का अनुभव होना चाहिए।
इसके अतिरिक्त, किसी भी विवाहित अभ्यर्थी को नियुक्ति के लिए योग्य नहीं माना जाएगा यदि उसने विवाह के समय दहेज स्वीकार किया हो।

ऐसे करें आवेदन प्रकिया

इन पदों पर आवेदन के विभाग ने ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया को चुना है। इसके लिए अभ्यर्थी को 7 अक्टूबर से 6 नवंबर तक विभाग की अधिकारिक वेबसाइट https://1sg.urban. rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी SSO पोर्टल के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुल्क (One Time Registration Fee) जमा कराते हुए अप्लाई कर सकेंगे। एक अभ्यर्थी सिर्फ एक ही नगरीय निकाय के लिए ही आवेदन कर सकेगा।

यह भी पढ़ेजिला स्तरीय स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत राजकीय कार्यालयों की गई विशेष साफ-सफाई

प्रोबेशन पीरियड

वहीं इस बार भले ही राजय सरकार ने सफाई कर्माचारियों की रिक्तियों के लिए अधिसूचना देरी से जारी की है, लेकिन इनके पैमानों को काफी कठिन रखा है। अभ्यर्थी को 2 साल के प्रोविजनल पीरियड से गुजरना होगा जिसमें राज्य सरकार की ओर से पहले से तय पारिश्रमिक ही दिया जाएगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Special cleaning done in government offices under District Level Swachhta Hi Seva Pakhwada

जिला स्तरीय स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत राजकीय कार्यालयों की गई विशेष साफ-सफाई

Whether there is a storm or a storm, the plane will land! The largest state-of-the-art airport is going to be built in Kota, Rajasthan.

आंधी आए या तूफान,लैंड करेगा विमान!,राजस्थान के कोटा में बनने जा रहा है सबसे बड़ा -अत्याधुनिक हवाईअड्डा