टोंक/मालपुरा/डिग्गी, (मनोज कुमार टाक)। छोटी काशी श्री कल्याण जी धार्मिक नगरी डिग्गीपुरी की 59वीं लक्खी पदयात्रा का शाही केसरिया निशान ध्वज गुरूवार को भगवान श्री कल्याण जी महाराज के चढे़गा।
जयपुर से हर वर्ष की भांति आने वाली शाही ध्वज के साथ लक्खी पदयात्रा (Lakhi Padayatra) के पैदल यात्रा संघ के अध्यक्ष एवं संचालक श्रीजी शर्मा लोहे वालों ने जानकारी देते हुये बताया की जयपुर ताडकेश्वर महादेव मंदिर से चलने वाली विशाल पद यात्रा 15 अगस्त को सुबह धार्मिक नगरी डिग्गी में पहुंचेगी, जहां पर दिन में विश्राम करने के बाद शाम को 5 बजे रोड़वेज बस स्टेण्ड से मुख्य अतिथि जलदाय मन्त्री कन्हैया लाल चौधरी, राष्ट्रीय कथा वाचक देवी वैभवी श्री जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष शराब बन्दी आन्दोलन की पुजा छाबड़ा, उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा, राम प्रताप सिंह, मनोज कुमार टाक सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा शाही केसरिया निशान ध्वज (Royal saffron flag) को रवाना कर मुख्य मार्ग से होते हुए निज धाम श्री कल्याण जी महाराज के अतिथियों द्वारा भव्य शोभायात्रा के साथ मुख्य केसरिया शाही निशान ध्वज चढ़ाया जायेगा।
डिग्गी में कल्याण जी के निज मन्दिर में गंगोत्री से लाये हुए गंगा जल से श्री कल्याण जी का अभिषेक कराया जाएगा। इस लक्खी पदयात्रा में लाखों स्त्री-पुरूष एवं बच्चे सम्मिलित होते हैं, जिन्हें ना धूप की परवाह होती है, ना अपने नंगे पांव में छालों की,ना बारिस की ना ही किचड़ की परवाह होती है।
मेले के दौरान बनाए गये कन्ट्रोल रूम पर पंचायत प्रशासन द्वारा अतिथियों का स्वागत किया जाएगा।वही चौपड़ चौराहे पर रामदास टृस्ट की ओर से ठाकुर रामप्रताप सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा स्वागत किया जाएगा।
यह भी पढ़े: उनियारा में पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर की अगुवाई में निकाली विशाल तिरंगा रैली, जगह -जगह किया स्वागत
कार्यवाहक उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा व नायब तहसीलदार सुरज सिंह बैरवा एवं ग्राम विकास अधिकारी सुरेश चौधरी, सरपंच हलीमा बानो, सरपंच प्रतिनिधि हकीम भाई, डिग्गी थाने सहित प्रशासन द्वारा रखी जा रही हैं, पदयात्रियों की सुरक्षा व्यवस्थाओं एवं साफ सफाई पर नजर ।