Earn Money From Home – जब पुरी दुनिया में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने पैर पसारे थे तो लाखों लोगों की जिंदगियां उजड़ गईं लेकिन कहते हैं ना कि आपदा में अवसर ढूढना भी बड़ी बात है। कुछ ऐसा ही किया है, यूपी के हरदोई की शबनम ने। इन्होंने कोरोना काल में लगने वाले लॉकडाउन के बाद एक व्यापार शुरू किया, जिसके बाद वह लाखों की कमाई कर रहीं है। साथ ही औरों को भी रोजगार दे रहीं हैं।
हरदोई शहर के आलू थोक निवासी शबनम बाजपेयी जो कि कपड़ा निर्माण की यूनिट चलाती हैं, वह बताती हैं कि इससे पहले वह लखनऊ में अपने पति के साथ रहती थीं। जहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल केंद्र से सिलाई कढ़ाई का डिप्लोमा किया। जिसके बाद वह अपनी सहेली के साथ निःशुल्क सिलाई करती रहीं, इस बीच कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते उन्हें अपने परिवार के साथ वापस हरदोई आना पड़ा। जहां पर उन्होंने ओडीओपी के तहत लोन लेकर कपड़ा निर्माण यूनिट की नींव रखी और एक आराध्या ट्रेडिंग फैशन वर्ल्ड के नाम से फर्म खोली। जिसे आज वह अपने पति रवि की सहायता से बेहतर तरीके से चला रहीं हैं।
कपड़ा निर्माण की इस यूनिट को संचालित करने वाली शबनम बाजपेई का कहना है कि उनके पास परमानेंट 30 से 35 लोग काम करते रहते हैं। जिनमे लड़कियां महिलाएं व पुरुष भी शामिल हैं, वह बताती हैं कि उन्होंने चिकन का काम भी शुरू किया है, जिसे लड़कियां घर पर रहकर ही तैयार कर दिये जाती हैं। जिसके एवज में उन्हें अच्छी कमाई मिलती है, वहीं शबनम का कहना है कि लड़कियों को शसक्त बनाने के लिए भी प्रयास कर रही हैं। वह अब तक 700 लड़कियों को ट्रेनिंग दे चुकीं हैं और अगला बैच भी शुरू होने वाला है। जिसमे 60 से 70 लड़कियां सीखने आएंगी।
यह भी पढ़ें: आखिर रात में क्यों रोते है कुत्ते, क्या उन्हें नज़र आती है आत्माएं, या है कोई और बढ़ा कारण
हरदोई की शबनम बाजपेई जिन्होंने ओडीओपी के तहत लोन लेकर कपड़ा निर्माण की एक छोटी सी यूनिट शुरू की थी। लेकिन उनके प्रयासों के चलते वह इस यूनिट से औरों को रोजगार तो दे ही रहीं हैं, साथ ही खुद को भी सक्षम बना रहीं है. वह बताती हैं कि इस यूनिट से लगभग 45 से 50 लाख का टर्न ओवर हो जाता है।