चित्तौड़गढ़ जिले की सहनवा ग्राम पंचायत में सरपंच भेरू लाल सुथार और ग्राम विकास अधिकारी (VDO) दीपक चतुर्वेदी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। यह कार्रवाई उस समय की गई, जब ठेकेदार से 7.80 लाख रुपये के बिल पास करने के बदले 70 हजार रुपये की रिश्वत मांग (Demand for bribe of Rs 70 thousand in exchange of passing bill of Rs 7.80 lakh) रहा था। ठेकेदार की शिकायत पर एसीबी ने योजना बनाकर दोनों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
बिल पास करने के बदले मांगा कमीशन
सहनवा ग्राम पंचायत में एक स्कूल के निर्माण कार्य के लिए ठेकेदार को 22 लाख रुपये का ठेका मिला था। ठेकेदार ने स्कूल के दो कमरे और एक बरामदे का निर्माण कार्य पूरा कर लिया था, जिसके बदले में 7 लाख 80 हजार रुपये के बिल का भुगतान होना था। लेकिन सरपंच और वीडीओ ने बिल पास करने के लिए कमीशन की मांग की। रिश्वत की राशि 5-5ः तय की गई, जिसमें से 70 हजार रुपये ठेकेदार को देने थे।
ठेकेदार ने की एसीबी से शिकायत
बिल पास करने में हो रही देरी और रिश्वत की मांग से परेशान ठेकेदार ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) में शिकायत दर्ज करवाई। एसीबी ने मामले का सत्यापन कर कार्रवाई की योजना बनाई। गुरुवार 9 जनवरी को ठेकेदार को रिश्वत की रकम देने के लिए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास बुलाया गया। जैसे ही ठेकेदार ने 70 हजार रुपये सरपंच और वीडीओ को दिए, एसीबी की टीम ने दोनों को पकड़ लिया।
सीएमएचओ ऑफिस के बाहर हुई कार्रवाई
एसीबी ने यह कार्रवाई सीएमएचओ ऑफिस के बाहर की। ठेकेदार ने सरपंच और वीडीओ को रकम देते ही इशारा किया, जिसके बाद पहले से तैयार एसीबी की टीम ने दोनों को पकड़ लिया। सरपंच भेरू लाल सुथार और वीडीओ दीपक चतुर्वेदी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। सरपंच को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि वीडीओ को पंचायत समिति के गेट पर पकड़ा गया।
सरपंच ने गिरफ्तारी के बाद लगाए ठहाके, वीडीओ के छूटे पसीने
गिरफ्तारी के बाद एक हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला। सरपंच भेरू लाल सुथार गिरफ्तारी के बावजूद बेफिक्र नजर आए और ठहाके लगाता रहा। वहीं, दूसरी ओर वीडीओ दीपक चतुर्वेदी की हालत खराब हो गई और उनके चेहरे पर पसीने साफ देखे जा सकते थे। सरकारी अधिकारी होने के कारण दीपक चतुर्वेदी की नौकरी पर भी खतरा मंडराने लगा है।
यह भी पढ़े: राजस्थान में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी, बढ़ सकती हैं स्कूलों की छुट्टियां
एसीबी कर रही है पूछताछ
एसीबी की टीम ने सरपंच और वीडीओ को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ शुरू कर दी है। इस दौरान यह जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या इस मामले में और भी लोग शामिल हैं। एसीबी की टीम अब इनके ठिकानों पर छापेमारी कर सकती है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को चित्तौड़गढ़ कोर्ट में पेश किया जाएगा।