in ,

भाजपा के अशोक डोगरा, कांग्रेस के हरिमोहन और निर्दलिय रूपेश के समर्थन में निकाली रैली, गिर्राज गौतम ने भी लगाया जोर

Rally held in support of BJP's Ashok Dogra, Congress's Harimohan and independent Rupesh, Girraj Gautam also stressed

बूंदी। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बूंदी विधानसभा के सभी प्रत्याशियों प्रचार थमने से पूर्व अपनी पूरी ताकत झोंक दी। यहां कांग्रेस और भाजपा सहित सभी प्रत्याशियों ने पूरी दमदारी से अंतिम समय तक अपना प्रचार किया। अब घर घर पहुंचकर मतदाताओं की मान मनुहार करेगे। यहां दिन भर चुनावी रैलियों का शोर-शराबा रहा जो शाम को निर्धारित समय पर थम गया।
भाजपा प्रत्याशी अशोक डोगरा ने रैली निकाली किया जनसंपर्क
बूंदी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विधायक अशोक डोगरा (BJP candidate MLA Ashok Dogra) ने अपने जनसंपर्क की शुरुआत सुबह रेगर बस्ती स्थित बाबा रामदेव मंदिर में पूजा अर्चना के साथ की। प्रत्याशी डोगरा ने रेगर बस्ती में घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया। उसके पश्चात कुवारती कृषि उपज मंडी में आढ़तिया संघ, हम्माल संघ, चलनी संघ सहित किसानों ने प्रत्याशी डोगरा का फूल माला पहनकर और साफा बंधवाकर स्वागत किया। मीरा गेट पर दुकानदारों और क्षेत्रवासियों ने डोगरा का स्वागत कर लड्डुओं से तोला। प्रत्याशी डोगरा के समर्थन में नवल सागर पार्क से वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली राम प्रकाश टॉकीज, बालचंद पाड़ा, सूरज जी का बड़, रावला चौक, नाहर का चौहटा, तिलक चौक, सदर बाजार, चोमूखा बाजार, चौगान दरवाजा, इंदिरा मार्केट, कोटा रोड, सब्जी मंडी रोड, देवली रोड, अहिंसा सर्किल, तीन बत्ती तिराहा, बहादुर सिंह सर्किल होते हुए नैनवा रोड पहुंची जहां पर रैली का समापन हुआ। रैली में खुले वाहन में सवार प्रत्याशी डोगरा शहर वासियो का अभिवादन करते हुए चल रहे थे। मार्ग में जगह-जगह वाहन रैली का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। डोगरा ने 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वाहन रैली में कार्यकर्ता भाजपा जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अशोक डोगरा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे। भाजपा रैली को शहर की जनता का अपार जन समर्थन मिला।

अब राजस्थान में फिर से कांग्रेस सरकार आते ही 50 लाख तक का इलाज फ्री- हरिमोहन शर्मा

बूंदी। विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी हरिमोहन शर्मा (Congress candidate Harimohan Sharma) ने प्रचार प्रसार के अंतिम दिन गुरुवार को बूंदी विधानसभा क्षेत्र के लालपुरा, बथवाड़ा, अन्थड़ा, लिलेड़ा व्यासान, साथेली, हाड़ो का पीपल्दा, जलोदी गांव में लोगों से मत और समर्थन लेने की अपील करते हुए बूंदी के विकास विजन पर वोट मांगे। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी का सभी ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम वासियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत सत्कार किया। कई जगह पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने शर्मा का जेसीबी पर चढ़कर पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया। लोगो ने उन्हें घोड़ी पर बैठाकर गांव में भी घुमाया।

डाबी और बूंदी में निकाली रैली
कांग्रेस प्रत्याशी हरिमोहन शर्मा के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बूंदी शहर और डाबी कस्बे में विशाल वाहन रैली निकालकर कांग्रेस को वोट और समर्थन देने की अपील की। डाबी में निकाली गई रैली में कांग्रेस प्रत्याशी हरिमोहन शर्मा ने शामिल होकर कार्यकर्ताओं और क्षेत्र वासियों का जोश दोगुना कर दिया। अब 50 लाख तक का इलाज होगा निशुल्क
कांग्रेस प्रत्याशी हरिमोहन शर्मा ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा चिरंजीव स्वास्थ्य योजना के तहत 25 लाख रुपए तक का इलाज निशुल्क किया जा रहा था। इस योजना में छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी गंभीर बीमारियों का इलाज निशुल्क हुआ है। शर्मा ने बताया कि प्रदेश में फिर से कांग्रेस सरकार बनने के साथ ही चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना की राशि 25 लाख से 50 लाख की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार चिरंजीव दुर्घटना बीमा राशि जो वर्तमान में 5 लाख है उसे भी सरकार आने के साथ ही 10 लाख रुपए किए जाएंगे। शर्मा ने बताया कि अगर प्रदेश में फिर से कांग्रेस सरकार आती है तो हर घर की महिला मुखिया को सरकार द्वारा 10 हजार रुपये सालाना राशि दी जाएगी।

रुपेश समर्थकों ने शहर में वाहन रैली निकाल दिखाई ताकत

बूंदी। विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रुपेश शर्मा (Independent candidate Rupesh Sharma)के समर्थक युवाओं ने प्रचार के अंतिम दिन बूंदी शहर में विशाल वाहन रैली निकालकर अपनी ताकत दिखाई। रैली में शामिल हजारों समर्थको द्वारा लगाये जा रहे रुपेश शर्मा जिंदाबाद…. बूंदी का विधायक कैसा हो रुपेश शर्मा जैसा हो …..के नारो से समूचा शहर गूंज उठा। वाहन रैली की जगह जगह व्यापारी व आमजन प्रशंसा करते नज़र आये। वाहन रैली का शहर भर में पग पग पर शहर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया। वाहन रैली में दुपहिया वाहन व चौपहिया वाहन शामिल रहे। पुरानी कृषि उपज मंडी के पास गणेश मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर विशाल वाहन रैली प्रारंभ हुई। जो कृषि उपज मंडी रोड, अंबेडकर सर्किल, लंका गेट, पुरानी तहसील रोड़, रानी जी की बावड़ी, के एन सिंह चौराहा, सब्जी मंडी रोड, इंदिरा मार्केट, कोटा रोड, एक खम्बे की छतरी, अहिंसा सर्किल, मीरा गेट, मालन मासी रोड, बहादुर सिंह सर्किल, नैनवा रोड होती हुई रुपेश शर्मा के मुख्य चुनाव कार्यालय में पहुँच संपन्न हुई। वाहन रैली में शामिल शहर के युवाओं का उत्साह देखते ही बन रह था। युवा हाथों में विभिन्न नारों से लिखी तख्तियां और झंडे लेकर आगे बढ़ रहे थे। रैली में कई महिलाएं भी खुली जीप में सवार होकर आम जनता से माचिस के सामने वाला बटन दबाकर रुपेश शर्मा को मत और समर्थन देने की अपील करती चल रही थी।

युवा नेता रुपेश शर्मा ने बयान जारी कर बताया कि पिछले 70 वर्षों से लगातार बूंदी की उपेक्षा और भाजपा, कांग्रेस के नेताओं से मिल रहे झूठे आश्वासन और वादों से बूंदी विधानसभा क्षेत्र की जनता ऊब चुकी है। अब वह परिवर्तन के मूड में है। शर्मा ने बताया कि जनता दोनों ही दलों को नकारने का मानस बना चुकी है। उन्होने कहा कि अब केवल बूंदी के विकास की बात होगी। शर्मा ने सभी से उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की।

यह भी पढ़ें:  बूंदी Big Accident: तेज रफ्तार कार व बाइक की आमने सामने से भिड़न्त, हादसे में दो की मौत

निर्दलीय प्रत्याशी गिर्राज गौतम किसानों ने किया स्वागत

बूंदी। विधानसभा से किसान प्रतिनिधि निर्दलीय प्रत्याशी गिरिराज गौतम (Farmer representative independent candidate Giriraj Gautam) का गाँवों में जनसम्पर्क लगातार जारी है। गिर्राज गौतम का किसानों ने स्वागत किया। गुरूवार को खलून्दा, लाडपुर, गोविन्दपुर बावड़ी,जमीतपुरा, जाखमूंड, तुलसी, लांबा पीपल, नया बरधा, सुवासा, बाजड़, छपावदा, डगलावदा, सहित दो दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान लोगों ने नहरी पानी धान में छुड़ाने के लिए किए गए कार्यों एवं आगे भी धान का प्रति क्विंटल मूल्य उत्पादन लागत से 50ः से अधिक दिलाने के लिए चुनाव के बाद भी आंदोलन करने का विश्वास दिलाते हुए किसानों में आग्रह किया। बूंदी विधानसभा का यह चुनाव किसान हितेषी उम्मीदवार चुनाव लड़ने से किसान एवं गांवों के लिए आत्मसम्मान का प्रश्न बन गया है। इसलिए गांवों में गिरिराज गौतम को 75ः से अधिक मतदान करके गांव एवं किसान के हितों के लिए भविष्य में किए जाने वाले आंदोलन को मजबूत करें। किसानों से अपील की गई की गन्ना किसान के चुनाव चिन्ह पर मतदान कर गिर्राज गौतम को भारी मतों से विजय बनाएं। इस अवसर पर भंवर लाल चौधरी,दशरथ कुमार, सूरजमल नागर, बद्रीलाल बैरागी, रामस्वरूप नागर एवं नवीन श्रृंगी सहित किसान नेताओं ने आम लोगों से अपील की। गिर्राज गौतम ने लोगों से अधिकतम मतदान करनें की अपील की ।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

POCSO Court 1 and 2 punished the accused of rape with 20 years of rigorous imprisonment in separate cases

पोक्सो कोर्ट 1 और 2 ने अलग-अलग मामले में दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष के कठोर कारावास से किया दंडित

Two bike riding youths died on the spot in the accident

बूंदी Big Accident: तेज रफ्तार कार व बाइक की आमने सामने से भिड़न्त, हादसे में दो की मौत