in

राजपूत दूल्हे ने शादी में मिले 5 लाख 11 हजार रुपए लौटाए, भर आई दुल्हन के पिता की आंखें

Rajput groom returns Rs 5 lakh 11 thousand received in marriage, bride's father's eyes filled with tears

राजस्थान में शादी समारोह में दहेज मांगने वालों की कोई कमी नहीं है। कई बेटियां दहेज की बलि तक चढ़ा दी जाती हैं, मगर राजस्थान के कई राजपूत परिवार दहेज के खिलाफ सराहनीय फैसले ले चुके हैं। इसी कड़ी में राजस्थान के बूंदी निवासी एक राजपूत परिवार का नाम भी जुड़ गया है।

जानकारी के अनुसार बूंदी निवासी शिवराज सिंह हाड़ा के पुत्र नरेंद्र सिंह की शादी 21 जनवरी 2025 को भीलवाड़ा जिले के गेणोली गांव निवासी प्रभु सिंह शक्तावत की बेटी कुशम कंवर से शादी हुई। शादी समारोह में तिलक की रस्म निभाते हुए दूल्हन के परिवार ने एक थाल में 5 लाख 11 हजार रुपए रखकर दूल्हे को भेंट करना चाहा, मगर दूल्हे ने रुपए लेने से इनकार कर दिया। यह एक अच्छी मिसाल है और इससे समाज में दहेज प्रथा के विरुद्ध जागरूकता फैलाने में मदद मिल सकती है।

ये जानकर सब लोग हेरानी में पड़ गए, लेकिन जब दूल्हे के परिवार के सराहनीय फैसले का पता चला तो हर कोई उनकी तारीफ करने लगा। नरेंद्र सिंह के पिता शिवराज सिंह हाड़ा ने दहेज के 5 लाख 11 हजार रुपए लौटाकर शगून के तौर पर सिर्फ एक रुपया व नारियल लिया।

यह भी पढ़े: इनर व्हील क्लब का वार्षिक निरीक्षण, शिक्षा, रोजगार और सेवा कार्यो में दिया योगदान

दूल्हे द्वारा दहेज में मिल रहे 5 लाख 11 हजार रुपए लौटाए जाने पर दुल्हन के पिता की आंखों से आंसू छलक आए। वे बोले कि हमें गर्व है कि हमारी बेटी हम ऐसे परिवार में दे रहे हैं, जो दहेज के खिलाफ है। जो कि यह पहल एक सकारात्मक बदलाव की ओर इशारा करती है और समाज में दहेज प्रथा के विरुद्ध लड़ने के लिए प्रेरित करती भी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Annual inspection of Inner Wheel Club, contribution in education, employment and service work.

इनर व्हील क्लब का वार्षिक निरीक्षण, शिक्षा, रोजगार और सेवा कार्यो में दिया योगदान

Bollywood actor Siddharth Tamboli launches Reliance Smart Bazaar

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ तंबोली ने किया रिलायंस स्मार्ट बाजार का शुभारंभ