in ,

Rajasthan: डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता के बेटों की रील वायरल, ‘पुलिस एस्कॉर्ट’ में बनाई रील, लोगों ने उठाए सवाल

Rajasthan: Reel of Deputy CM and Congress leader's sons went viral, Reel made in 'Police Escort', people raised questions

राजस्थान में हाल ही में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के बेटों की एक वीडियो वायरल होने से बवाल मच गया है। इस वीडियो में पुलिस की गाड़ी इन नेताओं के बेटों को एस्कॉर्ट करती नजर आ रही है, जबकि ये युवक खुली जीप में मौज-मस्ती की रील बना रहे हैं और यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। सोशल मीडिया (social media) पर इस वीडियो के सामने आते ही बवाल मच गया, और लोग सोशल मीडिया पर पुलिस और नेताओं को लेकर कमेंट्स कर रहे हें।

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं। कई लोग पूछ रहे हैं कि आखिर इन युवकों को पुलिस की एस्कॉर्ट (police escort) सुविधा किस आधार पर दी गई है। एक यूजर ने तंज कसते हुए पूछा कि जब आम लोगों को पुलिस से सुरक्षा की जरूरत होती है, तो पुलिस समय नहीं निकाल पाती, लेकिन नेताओं के बेटों के लिए एस्कॉर्ट की सुविधा दी जा रही है। कई यूजर्स ने इसे सत्ता के दुरुपयोग का मामला बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

हालांकि, इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन वायरल वीडियो ने जनता के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है। यह घटना न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा अपने प्रभाव का गलत इस्तेमाल करने के मुद्दे को भी उजागर करती है। हालांकि सीटी न्यूज राजस्थान इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

दरअसल, राजस्थान के दो बड़े नेताओं उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज (Deputy Chief Minister Premchand Bairwa and Congress leader Pushpendra Bhardwaj) के बेटों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस के सामने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही। वहीं इस वीडियो में जयपुर पुलिस की गाड़ी रील बनाने वाले युवको को एस्कॉर्ट भी कर रही है।

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद राजस्थान पुलिस को लेकर चर्चाएं जोरो पर हैं। वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स राजस्थान पुलिस की जमकर क्लास लगा रहे हैं। इनमें से एक यूजर सत्येंन्द्र का कहना है कि इन चारों की कार को एस्कॉर्ट किस वजह से मिला, ये किस पद पर हैं, इन पर कार्रवाई होनी चाहिए।

यह भी पढ़े : टीना डाबी ने सरकारी डॉक्टरों को ड्यूटी समय पर निजी क्लीनिक में मरीज देखते पकड़ा, क्लीनिक छोड़ भाग छूटे

वहीं एक अन्य यूजर कमलेश धाकड़ का कहना है कि जब कोई महिला या गरीब आदमी पुलिस से सुरक्षा मांगे तब उनके पास समय नहीं होता है। एक यूजर ट्रू लाइन ने कमेंट किया कि ये कौनसे राजकुमार भ्रमण पर निकले है। बारिश का आनंद ले रहे हैं, आम आदमी को इन पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं है, राजकुमार के लिए नियम कायदे नहीं होते हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

टीना डाबी ने सरकारी डॉक्टरों को ड्यूटी समय पर निजी क्लीनिक में मरीज देखते पकड़ा, क्लीनिक छोड़ भाग छूटे

10 crore fine on illegal mining in Ramganjmandi, ADM Tanwar held it wrong!, Joint Secretary again changed the decision?

रामगंज मंडी में अवैध खनन पर 10 करोड जुर्माना, ADM तवंर ने गलत ठहराया!, संयुक्त सचिव ने फिर बदला निर्णय?