जयपुर। भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान के सभी बॉर्डर इलाकों पर भी हाई अलर्ट है। बीकानेर और जोधपुर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। जयपुर में भी 4 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। वहीं, बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर में जिला कलेक्टर के आदेश पर आज स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। बीकानेर में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर उन्हें मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश दिया गया है।
इससे पहले मंगलवार देर रात करीब 2 बजे जैसलमेर-बाड़मेर के कई इलाकों में फाइटर जेट्स की आवाजें सुनाई दीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले लगा कि भारत कोई एक्सरसाइज कर रहा है, लेकिन बाद में पता चला कि भारत ने एयर स्ट्राइक की है।
एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में जश्न
एयर स्ट्राइक के बाद अजमेर के विजय स्मारक पर बुधवार सुबह बजरंग मंडल के कार्यकर्ताओं ने भारत-पाकिस्तान 1971युद्ध में जीत कर लाये गये टैंक पर चढ़कर नारेबाजी की। इसी प्रकार बाड़मेर में भी लोगों ने एयर स्ट्राइक को लेकर उत्साह दिखाया। लोगों ने कहा कि पाकिस्तान को जवाब देना जरूरी था। सुबह-सुबह लोगो ने खुशी का इज़हार करते हुए बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा सहित कई शहरों में आतिशबाजी की।
जयपुर से एक इंटरनेशनल फ्लाइट भी कैंसिल
आज जयपुर एयरपोर्ट पर 4 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। यह सभी फ्लाइट पाकिस्तान सीमा के नजदीकी राज्यों में जाने वाली थीं। जो 4 फ्लाइट्स कैंसिल की है, उनमें जयपुर से 5ः50 बजे चंडीगढ़ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-7742, सुबह 9ः10 बजे चंडीगढ़ की फ्लाइट 6E-7718, शाम 7ः50 बजे चंडीगढ़ की फ्लाइट 6E-7414, ओमान एयर ने सुबह 6ः15 बजे मस्कट की फ्लाइट OV-796 की भी रद्द किया है।
बीकानेर में एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी बढ़ाई, स्कूल बंद
बीकानेर एयरपोर्ट से भी फ्लाइट्स का संचालन बंद कर दिया गया है। बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। सभी कर्मचारियों को अपने कार्यस्थल पर सामान्य दिनों तरह उपस्थिति देनी होगी। आज बीकानेर में मॉक ड्रिल होनी है। इसमें भी कर्मचारी शामिल किए जा सकते हैं। आगामी आदेश तक किसी भी अधिकारी कर्मचारी की छुट्टी स्वीकार नहीं होगी। अगर कोई पहले से छुट्टी पर है तो उसे भी वापस काम पर लौटना होगा।
पाकिस्तान को उसी भाषा में जवाब दिया गया- अजमेर दरगाह
अजमेर दरगाह के दीवान के बेटे नसरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि पूरे देशवासियों को इस तरह के जवाब की उम्मीद थी, सेना और सरकार से यही उम्मीद थी। मैं इसके लिए सेना का और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देना चाहता हूं। प्रधानमंत्री ने देश की 140 करोड़ देशवासियों की भावनाओं का सम्मान किया है। पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया गया है। यह भारत का पूरी दुनिया को सीधा संदेश है…दुनिया और आतंकवाद को पनाह देने वाले सरकारों को सीधा संदेश है कि यह नया भारत है जो शब्दों से नहीं, फैसलों और रिएक्शन व नतीजों से जवाब देता है। शहीद हुए लोगों को आज सच्ची श्रद्धांजलि मिली है। माता बहनों के सिन्दूर को उजाड़ा गया, उसका जवाब दे दिया है।
जवाबी कार्रवाई की आशंका में बीकानेर में छुट्टी
बॉर्डर वाले जिले बीकानेर में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में आज छुट्टी कर दी गई है। स्कूल में इन दिनों फाइनल होम एग्जाम चल रहे हैं, जिसे स्थगित कर दिया गया है। जिला कलेक्टर के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी रामगोपाल शर्मा ने ये आदेश दिए हैं। देर रात भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करके आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था। इसी के चलते पाकिस्तान की ओर से किसी तरह की जवाबी कार्रवाई की आशंका में स्कूलों में छुट्टी की गई है।
राजस्थान के इंटरनेशनल बॉर्डर के नजदीक भी एक्शन
भारत ने पाकिस्तान के बहावलपुर में भी एयर स्ट्राइक की है। यहां आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया गया है। बहावलपुर राजस्थान-पाकिस्तान बॉर्डर से करीब 100 किलोमीटर दूर है।
एयर स्ट्राइक के बाद लोग बोले- बदला हुआ पूरा
राजस्थान के बॉर्डर वाले इलाकों में एयर स्ट्राइक की जानकारी के बाद से लोगों में खुशी का माहौल है।लोग सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक पर अलग-अलग तरीके से एयर स्ट्राइक को लेकर जश्न मना रहे हैं। बाड़मेर में लोगों कहना है कि एयर स्ट्राइक कर भारत ने बदला ले लिया है।
यह भी पढ़े: “ऑपरेशन सिंदूर”, 90 आतंकी ढेर… PAK और PoK में जैश-लश्कर के 7, हिज्बुल के 2 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक
भारत माता के जयकारों की गूंज
राजस्थान के बॉर्डर वाले इलाकों में लोगों को देर रात फाइटर जेट्स की काफी आवाजें सुनाई दीं। बाड़मेर में लोगों ने बताया कि सुबह उन्हें पता चला की एयर स्ट्राइक हुई है। इसके बाद से यहां काफी खुशी का माहौल है। लोग भारत के एक्शन से काफी खुश हैं। लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए भारत माता की जय के नारे भी लगाए हैं।