in

Dausa : 40 लाख रुपए के मोबाइल चोरी के आरोपियों को पुलिस ने बाजार में पैदल घुमाया

Police made the accused of mobile theft worth Rs 40 lakh roam on foot in the market

दौसा। कोतवाली थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़े (Caught on charges of mobile theft) गए बदमाशों को शनिवार को बाजार में पैदल घुमाया (Roamed the market on foot)। पुलिस का जाब्ता मोबाइल चोरी के दो मुख्य आरोपियों दीपक मीणा व अमरसिंह को कोतवाली से गांधी तिराहा होते हुए लालसोट रोड पेट्रोल पंप तक लेकर गए। पेट्रोल पंप से वापस दोनों को कोतवाली तक लेकर आए।

पुलिस ने आमजन में सुरक्षा और अपराधियों में भय का माहौल पैदा करने के लिए चोरी के दोनों आरोपियों की परेड कराई (Parade conducted for both the accused of theft) और संदेश दिया कि दौसा में अपराध करने वालों को शर्मसार करने के लिए यही तरीका इख्तियार किया जाएगा। अपराधियों की परेड निकलने पर लोगों ने पुलिस की सराहना भी की।

बता दें कि 11 फरवरी को लालसोट रोड के चाइना मोबाइल टावर में अनिल कुमार गुर्जर की दुकान अनिल मोबाईल पॉइंट से लगभग 300-400 मोबाइल चोरी हो गए थे। शटर तोड़कर दुकान से चोरी हुए करीब 40 लाख रुपए के मोबाइल थे (Mobiles worth around Rs 40 lakh were stolen from the shop by breaking the shutter) । इसमें गोलू मीना, याकूब तेली मुसलमान, कौशल मीना, शुभम शर्मा व गौरव मीना को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद इन आरोपियों से पुलिस ने 160 मोबाइल बरामद कर लिए थे।

यह भी पढ़े: ‘हमारा संविधान-हमारा सम्मान अभियान’ में बोले CJI चंद्रचूड, समानता बनाए रखने के लिए आपसी भाईचारा जरूरी

आरोपियों से पूछताछ के बाद 40 लाख कीमत के 108 आईफोन व एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए थे। इनमें 135 मोबाइल आरोपी याकूब खान, 15 मोबाइल दीपक मीणा व 10 मोबाइल अमर सिंह मीणा के घर से बरामद किए थे। फिलहाल प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

CJI Chandrachud said in 'Our Constitution-Our Respect Campaign', mutual brotherhood is necessary to maintain equality.

‘हमारा संविधान-हमारा सम्मान अभियान’ में बोले CJI चंद्रचूड, समानता बनाए रखने के लिए आपसी भाईचारा जरूरी

Piles of filth at the roadways bus stand, passengers shrinking their noses and mouths due to the rot in the toilet.

Bundi : रोडवेज बस स्टैंड पर गंदगी के अंबार, शोचालय की सड़ान्ध से नाक, मुंह सिकोड़ रहे यात्री