in

राजस्थान सरकार के मंत्री के बेटे धनंजय सिंह खींवसर को मिली RCA अध्यक्ष की जिम्मेदारी

Dhananjay Singh Khinvsar, son of a Rajasthan government minister, got the responsibility of RCA President.

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की ओर से जयपुर के केएल सैनी स्टेडियम में RCA की कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें आरसीए के कार्यवाहक अध्यक्ष के नाम पर सहमति बन गई है। राजस्थान सरकार के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के पुत्र और नागौर जिला क्रिकेट संघ (cricket association) के अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर को आरसीए का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया (Dhananjay Singh Khinvsar made acting president of RCA) गया है।

आज यानी शनिवार को हुई इस बैठक में वैभव गहलोत के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया। अब धनंजय सिंह खींवसर के सामने बड़ी चुनौती है, कीड़ा परिषद के साथ एमओयू और सहकारिता विभाग की जांच की होगी। खींवसर को कार्यवाहक अध्यक्ष बनने के साथ ही उन्होंने इस समस्याओं का समाधान निकालने की शुरुआत कर दी है।

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के कार्यवाहक अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर ने प्रदेश में IPL के मुकाबले को लेकर कहा कि स्पोर्ट्स काउंसिल, खेल मंत्री और सरकार से इस विषय में बात करेंगे। BCCI से भी जल्द चर्चा की जाएगी। मैं प्रयास करूंगा कि आरसीए का भी आईपीएल में इंवॉल्वमेंट रहे। जयपुर के केएल सैनी स्टेडियम के एजीएम में आरसीए के कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर चुने जाने पर कहा कि सबको साथ लेकर प्रयास करेंगे, जिससे राजस्थान में क्रिकेट का नया सूर्याेदय किया जा सके।

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के कार्यवाहक अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर ने कहा कि खेल जगत में जो भी खिलाड़ी हैं वह सभी आगे बढ़ाकर देश प्रदेश और शहर का नाम रोशन करें। आरसीए का किसी के साथ भी टकराव न हो, जहां तक सवाल IPL मुकाबले का है तो बहुत जल्द कीड़ा परिषद से भी बात की जाएगी। इसके लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से जल्द बीसीसीआई से भी संपर्क किया जाएगा।

कार्यवाहक अध्यक्ष खींवसर ने कहा कि एमओयू क्यों खत्म हुआ? उससे पहले रिन्यू क्यों नहीं किया गया? उन्होंने कहा कि में ऐसी किसी भी पुरानी बात पर कुछ नहीं कहना चाहता। उन्होंने कहा कि आरसीए को सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ते हुए स्पोर्ट्स काउंसिल और सरकार से बात करेंगे, नया एमओयू ड्रॉप करके बहुत जल्द सरकार के साथ ज्वाइंट अंडरस्टैंडिंग पर आएंगे।

यह भी पढ़े: राजस्थान कांग्रेस के पूर्व मंत्री कटारिया, राजेंद्र यादव, रिछपाल मिर्धा, खिलाड़ी बैरवा सहित कई नेता BJP में होंगे शामिल

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के कार्यवाहक अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर ने कहा कि उनका पूरा परिवार स्पोर्ट्समैन परिवार है। उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी गजेंद्र सिंह खींवसर मेरे मार्गदर्शक हैं, हमेशा उनका मार्गदर्शन रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से वे संघर्षरत रहे। धनंजय सिंह खींवसर कई प्रोजेक्ट चलाते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा एक ही प्रयास है क्रिकेट में किसी तरह की राजनीति या राजनीतिकरण और भेदभाव पक्षपात ना हो।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Piles of filth at the roadways bus stand, passengers shrinking their noses and mouths due to the rot in the toilet.

Bundi : रोडवेज बस स्टैंड पर गंदगी के अंबार, शोचालय की सड़ान्ध से नाक, मुंह सिकोड़ रहे यात्री

Election Commissioner Arun Goyal resigns, will CEC Rajiv Kumar announce the election schedule alone?

चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने दिया इस्तीफा, क्या चुनाव कार्यक्रम का अकेले ऐलान करेंगे CEC राजीव कुमार?