ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छह विकेट से जीत हासिल की (Australian team won by six wickets after defeating India) है। ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार चैंम्पियन बनी है, वहीं भारत का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया है। साथ ही भारत की मेजबानी में खेला गया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 बेहद निराशा के साथ खत्म हुआ है।
इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर टीम इंडिया को सांत्वना दी। उन्होने लिखा कि प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था, आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को बहुत गौरव दिलाया, हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कही ये बात
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि टीम इंडिया, आपने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। जीतें या हारें हम आपसे प्यार करते हैं। साथ ही विश्व कप में शानदार जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई दी।
बता दें कि 19 नवंबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से परास्त किया (Australia defeated India by six wickets)। इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का टारगेट दिया था, जिसे पैट कमिंस की टीम ने 43 ओवर्स में हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार 50 ओवर्स के क्रिकेट में चैंपियन बनी है।
जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पैसे की बरसात
क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पैसे की बरसात हुई है। विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को प्राइज मनी के तौर पर 40 लाख डॉलर (लगभग 33.33 करोड़ रुपये) मिले हैं। उप-विजेता टीम भारत को भी अच्छी खासी इनामी राशि मिली। भारत को रनर्स अप के तौर पर 20 लाख डॉलर (लगभग 16.65 करोड़ रुपये) की रकम मिली है। इनके अलावा भी इन दोनों ही टीमों को लीग स्टेज में मुकाबले खेलने के लिए भी रकम मिली।
यह भी पढ़ें: Cricket World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 फाइनल मुकाबले में छठीं बार जिता खिताब
फाइनल मैच में कपिल देव को न बुलाने पर कांग्रेस नेता का हमला
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला गया। मैच के दौरान अब तक के सभी विश्व कप विजेता कप्तान शामिल हुए। मगर, इसमें कपिल देव शामिल नहीं थे, इसको लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है कि कपिल देव को अहमदाबाद में विश्व कप फाइनल के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि बेदी की तरह, कपिल देव भी अपनी बात कहने के लिए जाने जाते हैं और वह कुछ महीने पहले आंदोलनकारी महिला पहलवानों के समर्थन में खुलकर सामने आए थे।