in

टोंक और बूंदी सीमा में स्लीपर बस पलटने से दो दर्जन से ज्यादा घायल, बस में सवार थे 200 मजदूर यात्री

More than two dozen injured when sleeper bus overturns in Tonk and Bundi border, 200 laborers and passengers were traveling in the bus.

बूंदी। जिले की सीमा से सटे टोंक जिले के नगर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 148 डी पर सुबह 4 बजे करीब एक स्लीपर बस पलटने से उसमें सवार दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल (More than two dozen passengers injured when sleeper bus overturns) हो गए, बस में करीब 200 यात्री सवार थे।

जानकारी के मुताबिक झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र से सरसों की फसल काटने के लिए तीन निजी स्लीपर बसों में 500 से ज्यादा मजदूर टोंक जिले के लिए रवाना हुए थे। सुबह 4 बजे के करीब नगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 148 डी पर निजी स्लीपर बस असंतुलित होकर पलटी खा गई। बस के पलटते ही भारी छींख पुकार शुरू हो गई। हाहाकार की आवाज़ सुनते ही आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे। इधर घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस और नैनवा थाना पुलिस (Nagar police station and Nainwa police station) भी मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस व अन्य संसाधनों से अस्पताल पहुंचाया।

बूंदी जिले के नैनवा उप जिला अस्पताल में पहुंचे आधा दर्जन से ज्यादा घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में रेफर किया गया है, यात्रियों में महिला पुरुष और बच्चे सभी शामिल थे। घटना तड़के 4 बजे बूंदी जिले की सीमा के निकट टोंक जिले के नगर फोर्ट थाना क्षेत्र में हुई। कई घायलों को टोंक जिले में भी भर्ती कराया गया है तथा कुछ लोग मामूली चोट के कारण उपचार लेकर चले गए है।

यह भी पढ़े: बून्दी में तीन और कोटा के दो मेडिकल स्टोर के लाईसेन्स निलंबित, फिर भी खुली मिली एक फर्म

ये हुए घायल
हादसे में नाहर सिंह, नर्मदा बाई, अजोध्या बाई, बने सिंह, सुगना बाई, ललित भाई, रामभरोस, रमेश, बनकरलाल, दरियाब सिंह, रामराज, रोड़ीलाल, बनकर, लाखन, बद्री, दयाराम, चंपा बाई, रोड़ीलाल, कन्हैयालाल, विजय सिंह, विनोद, रमेश, बादाम, इंद्र सिंह, संजू, रामदयाल घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Increase this 1 thing in your body, you will get relief from the problem of white hair soon, know what to do?

शरीर में बढ़ा लें ये 1 चीज, सफेद बालों की समस्या से मिलेगा जल्द छूटकारा, जानें क्या करें?

Stolen goods from Talera and Hindoli wedding ceremony recovered on 5th day, thief out of police custody

तालेड़ा और हिंडोली शादी समारोह मेंसे चोरी गया माल 5वें दिन बरामद, चोर पुलिस गिरफ्त से बाहर