in

पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा की मां पर खनिज विभाग ने 25 करोड़ 66 लाख की पेनल्टी

Mineral Department imposed a penalty of Rs 25 crore 66 lakh on the mother of former MLA Prashant Bairwa.

टोंक,(शिवराज बारवाल मीना)। राजस्थान की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में निवाई-पीपलू से विधायक रहे प्रशांत बैरवा के परिवार की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि पूर्व विधायक कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भी अवैध खनन के मामले में सुर्खियों में बने रहें हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार सत्ता होने से उनके व उनकी मां के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं हो पाई, अब भाजपा सरकार ने पूर्व विधायक के अवैध खनन मामले में जांच शुरू कर जुर्माने का नोटिस भेजने की कार्यवाही की है। जहां खनिज विभाग ने शनिवार शाम को पूर्व विधायक की मां आशा लता बैरवा के नाम 25 करोड़ 66 लाख रूपये के जुर्माने का नोटिस भेजा है, जिसमें सहायक अभियंता ने तीन पीट में अवैध खनन का आरोप लगाया है।

एक महीने में जमा करानी होगी जुर्माने की राशि
खनिज विभाग का कहना है कि आशा लता बैरवा की फर्म के नाम 1994 से 50 सालों की लीज पर संचालित खान में 3 पीट से 1 करोड़ 90 लाख 11 हजार 438 मेट्रिक टन क्वाटर्ज का अवैध खनन (Illegal mining of 1 crore 90 lakh 11 thousand 438 metric tons of quartz from 3 peat in the mine) किया जाना पाया गया है। बीते 4 महीनों से इस मामले की जांच प्रक्रिया जारी है और अब टोंक के सहायक खनिज अभियंता ने पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा की मां आशालता बैरवा के नाम 25 करोड़ 66 लाख 74 हजार रूपये का नोटिस जारी किया गया है। खनिज विभाग ने नोटिस में कहा है कि ये राशि एक महीने में जमा कराकर चालान की कॉपी कार्यालय में पेश करनी होगी।

4 महीने पहले शुरू हुई थी कार्रवाई
दरसअल, करीब 4 महीने पहले जनवरी 2024 में खनिज विभाग की टीम ने बहड़ की खान से क्वाटर्ज फेल्सपार भरकर निकले 6 डंपरों को पकड़ा था। उस वक्त निवाई-पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा ने पूर्व विधायक की खान में अवैध खनन को लेकर खनिज विभाग और सरकार तक अपनी बात रखी थी। जिसकी जांच हुई तो खनिज विभाग की टीम ने बहड़ गांव में आशालता बैरवा के नाम से संचालित खान में निर्धारित क्षेत्र के बाहर से 3 पिट बनाकर 1 करोड़ 90 लाख 11 हजार 438 मेट्रिक टन क्वाटर्ज का अवैध खनन होना पाया गया। इस मामले में दो बार आशा लता बैरवा को नोटिस जारी किए गए, जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई। आशा लता बैरवा ने कहा कि उक्त खान में अवैध खनन उनके द्वारा नहीं, बल्कि ग्रामीणों द्वारा किया गया है। इसके बाद खनिज विभाग की टीम ने दोबारा जांच की और फिर पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा की मां के नाम 25 करोड़ 66 लाख 74 हजार 413 रूपये का नोटिस जारी (Notice issued for Rs 25 crore 66 lakh 74 thousand 413 in the name of former MLA Prashant Bairwa’s mother) करने के आदेश दे दिए।

6 में से 4 एफआईआर में नाम
राजस्थान में सरकार बदलते ही भाजपा की भजनलाल सरकार ने अवैध खनन पर एक्शन शुरू कर दिया हैं, इस विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कार्यवाही टोंक में भी हुई, जिसके तार निवाई के पूर्व विधायक प्रशान्त बैरवा के परिवार से जा जुड़े, जिन 6 डम्परो को पुलिस ने पकड़ा था, उनमें से चार डंपर बिना रवन्ने के भरे गये पाए गए जो कि निवाई से कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा की मां के नाम से संचालित है। इसके बाद खनिज विभाग ने गिरफ्त में आए चालकों से मिली जानकारी के बाद कार्रवाई करते हुए बरौनी थाने में 6 एफआईआर दर्ज कराई, इनमें से 4 में पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा का नाम भी अंकित कराया गया था।

यह भी पढ़े : भरतपुर DTO के उड़नदस्ते की आकस्मिक चैकिंग कर 75 हजार रुपये की संदिग्ध राशि ACB ने की बरामद

पूरी कार्रवाई राजनैतिक षड्यंत्र है- प्रशांत बैरवा
निवाई के पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा ने कहा कि यह पूरी कार्रवाई राजनैतिक द्वेश्ता के चलते की जा रही है। पहले भी मेरे अंडरलोड डंपर पकड़े है। पेनल्टी वाले मामले में लीगल एडवाइज ली जाएगी। मामले को कोर्ट में लेकर जाएंगे। बैरवा ने कहा कि वैसे हमने कोई अवैध खनन नहीं किया है, अन्य लोगों ने किया है। हमने तो पहले भी अतिक्रमण होने की शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, अब सरकार बदलते ही राजनैतिक रंजिश से बदले की भावना से यह कार्रवाई की है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

IPL 2024, SRH vs PBKS: Punjab Kings blown away in the storm of Klassen-Abhishek, Sunrisers Hyderabad won in the last match

IPL 2024, SRH vs PBKS : क्लासेन-अभिषेक के तूफान में उडा़ पंजाब किंग्स, आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मारी बाजी

A 40 day old dead body was taken out of the grave, a terrible conspiracy was hatched to burn it in the kitchen, this is how it got exposed

कब्र से निकाली 40 दिन पुरानी लाश, किचन में जलाने की रची खौफनाक साजिश, ऐसे खुली पोल