indian stock market-भारतीय शेयर बाजार बुधवार को बड़ी गिरावट के साथ खुला। इस साल अमेरिकी फेड दर में कटौती वॉल स्ट्रीट की उम्मीदों से कम होने के बीच शुरूआती कारोबार में जोरदार गिरावट (Sharp Decline in Business) देखी गई।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने पिछले बंद भाव 73,128.77 अंक के मुकाबले 1 हजार अंक से बड़ी गिरावट लेते हुए 71,998.93 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 706.07 अंक या 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,422.74 पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी भी 0.95 प्रतिशत या 209.60 अंक की गिरावट के साथ 21,822.70 पर कारोबार कर रहा है।
HDFC बैंक का शेयर लुढ़का
लार्जकैप शेयरों में एचडीएफसी बैंक घाटे में सबसे आगे रहा और तीसरी तिमाही में इसका मुनाफा बढ़कर 16,373 करोड़ रुपये पर पहुंचने के बावजूद शेयर 5 फीसदी से ज्यादा डूब गया। एक्सिस बैंक, विप्रो, टाटा स्टील, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो भी गिरावट में है।
दूसरी तरफ, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, नेस्ले, एचडीएफसी लाइफ, सिप्ला, हीरो मोटो और भारती एयरटेल के शेयर बढ़त में ट्रेड (Shares of Reliance Industries, ITC, Nestle, HDFC Life, Cipla, Hero Moto and Bharti Airtel trade in gains.) कर रहे हैं।इसके अलावा बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.9 फीसदी तक गिर गए। निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल, मेटल और रियल्टी सूचकांकों में 1.5-2 प्रतिशत की गिरावट के साथ नुकसान हुआ।
ग्लोबल मार्केट से क्या संकेत ?
आज सुबह एशियाई बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। चीन की चौथी तिमाही में जीडीपी सालाना आधार पर 5.2 प्रतिशत बढ़ी, जो अनुमान से थोड़ा कम है। हांगकांग में हैंग सेंग 2.7 प्रतिशत डूब गया। कोस्पी 1.7 प्रतिशत गिर गया, एएसएक्स 200 0.2 प्रतिशत नीचे आ गया, जबकि जापान में निक्केई ने 1.2 प्रतिशत की छलांग के साथ अपनी रैली फिर से शुरू की।
अमेरिका बाजारों में रातों-रात एसएंडपी 500 में 0.37 फीसदी, डॉव में 0.62 फीसदी और नैस्डैक में 0.19 फीसदी की गिरावट आई।
कल कैसी थी शेयर बाजार की चाल?
पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन से जारी तेजी पर ब्रेक लग गयी।
वैश्विक बाजारों में गिरावट के रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), इंफोसिस, टीसीएस (TCS)और एचसीएल टेक समेत चुनिंदा दिग्गज कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली के चलते बाजार गिरकर बंद हुआ।
यह भी पढ़े: TATA पंच 17 जनवरी को होगी लॉन्च, भारत की सबसे छोटी SUV की क्या है कीमत? जानें- डिजाइन समेत सभी डिटेल्स
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज अपने पिछले बंद भाव 73,327.94 के मुकाबले 73,331.95 अंक पर लगभग सपाट खुला और उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 199.17 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट लेकर 73,128.77 के स्तर पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty-50 भी 65.15 अंक या 0.29 फीसदी के नुकसान के साथ 22,032.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 21,969.80 अंक के स्तर तक फिसल गया था।