in ,

Gold Silver Price Today : सोने की कीमत में गिरावट, चांदी के दाम भी हुए कम, जानिए ताज़ा रेट

Gold price fell, silver price also decreased, know the latest rate

नई दिल्ली। फ्यूचर्स मार्केट (Futures Market) में बुधवार को सोने के दाम में शुरुआती गिरावट (Initial decline in gold prices) देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी 2024 फ्यूचर में डिलीवरी वाला गोल्ड 538 रुपये यानी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 62021.00 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इससे पिछले सत्र में फरवरी 2024 कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 62559.00 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर रहा था।

इसी तरह अप्रैल 2024 सीरीज़ के कॉन्टैक्ट में डिलीवरी वाले गोल्ड में 545 रुपये यानी 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 62414.00 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे पिछले सत्र में अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट वाले गोल्ड का रेट (Gold Rate) 62959.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

चांदी की कीमत
MCX पर मार्च 2024 में डिलीवरी वाली चांदी में 542 रुपये यानी 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 72085.00 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे पिछले सत्र में मार्च 2024 कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत (Price of silver) 72627.00 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

इसी तरह मई 2024 सीरीज़ में डिलीवरी वाली चांदी में 490 रुपये यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 73287.00 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे पिछले सत्र में मई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 73777.00 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

यह भी पढ़े: खुलते ही बाजार भारी गिरावट! Sensex 750 अंक टूटा, Nifty 21800 के करीब, HDFC बैंक 6 प्रतिशत गिरा

ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव
कॉमेक्स पर फरवरी 2024 में डिलीवरी वाले गोल्ड में 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 2,033.70 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो रहा था। कॉमेक्स पर मार्च 2024 में डिलीवरी वाली चांदी में 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 23.065 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो रहा था।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Market falls heavily as soon as it opens! Sensex falls 750 points, Nifty near 21800, HDFC Bank falls 6 percent

खुलते ही बाजार भारी गिरावट! Sensex 750 अंक टूटा, Nifty 21800 के करीब, HDFC बैंक 6 प्रतिशत गिरा

Government has imposed 50 percent charge on the export of Shira made from sugarcane, there will be problems! Why it is so?

गन्ने से बने शिरा के एक्सपोर्ट पर सरकार ने लगाया 50 प्रतिशत चार्ज, आएंगी मुश्किलें! जाने क्यों?