in

कोटा सिटी SP डॉ.अमृता दुहन ने देर रात हॉस्टल वालों की लगाई क्लास, कोचिंग स्टूडेंट्स से की बात

Kota City SP Dr. Amrita Duhan conducted late night class for hostel residents, talked to coaching students.

राजस्थान की कोचिंग सिटी कोटा (Coaching City Kota) में स्टूडेंट सुसाइड और लापता होने के डरावने आंकड़ों के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर हैै। नवनियुक्त सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन (City SP Dr. Amrita Duhan) गुरूवार देर रात को कोचिंग इलाको में सड़कों पर उतरीं और भारी पुलिस लवाजमे के साथ पैदल मार्च किया। इस दौरान सिटी एसपी ने कोचिंग स्टूडेंट्स से भी बातचीत की (City SP also interacted with coaching students), उनकी समस्याओं को जाना, हॉस्टल्स का निरीक्षण (inspection of hostels) किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने रजिस्टर में बच्चों की एंट्री नहीं पाए जाने पर हॉस्टल वालों की खिंचाई भी की।

कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने गुरुवार को बॉयज-गर्ल्स हॉस्टल के रजिस्टर्स को भी चेक किया कि कितने बच्चे रह रहे हैं, उनका पूरा फीडबैक लिया। उन्होंने लैंडमार्क सिटी (Landmark City) में कई हॉस्टलों में जाकर सुरक्षा व्यवस्थाओं व बच्चों के रहने की व्यवस्थाएं देखी। इसके बाद राजीव गांधी नगर में भी डीएसपी सर्किल के थाना अधिकारी पुलिस बल के साथ इलाके में पैदल गश्त की, हॉस्टल में स्टूडेंट्स से बातचीत की।

स्टूडेंट्स को पुलिस के नंबर दिए ताकि वह अपनी कोई भी सूचना या जानकारी दे सके। उन्होंने कहा कि अधिकतर हॉस्टल में सुरक्षा के अच्छे इंतेजाम थे, कई ऐसी इमारतें भी थीं जहां सुरक्षा के साधन नहीं थे, उन्होंने हर जगह पहले पुलिस वेरिफिकेशन पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

एसपी डॉ. अमृता दुहन ने कहा कि कोटा शहर में जहां-जहां कोचिंग छात्र रह रहे हैं, वहां निरीक्षण किया है जिसमें जवाहर नगर, विज्ञान नगर, और कुंन्हाडी लैंडमार्क सिटी में पैदल मार्च किया है। आसपास के फ्लैट्स में भी रह रहे लोगों की जानकारी के लिए पुलिस वेरिफिकेशन (Police verification) करने और हॉस्टल में रहने वालें लोगों की जानकारी ली। ताकि अपराधिक तत्व के लोगों का यहां पर आना-जाना बंद किया जा सके। साथ उन्होंने बॉयज हॉस्टल और गर्ल्स हॉस्टल का भी निरीक्षण किया। उनमें सिक्योरिटी मेजर्स और सीसीटीवी कैमरे चेक किए, उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे हॉस्टल्स के अंदर तो लगे हुए हैं लेकिन बाहर नहीं लगे, बाहर भी सिक्योरिटी के लिए सीसीटीवी कैमरे होने जरूरी हैं।

स्टूडेंट्स के साथ पर्सनल बनाना जरूरी – एसपी
एसपी ने कहा, रजिस्टर मैंने चेक किया पर रजिस्टर में कुछ कमी रह जाती है, पर रजिस्टर में तो कोई भी साइन करके आ जा सकता है, एंट्री से काम नहीं चलता एक पर्सनल सम्पर्क होना चाहिए, हॉस्टल वार्डन हो, मैनेजर हो या फिर हॉस्टल संचालक हो, हॉस्टल के प्रत्येक स्टाफ से स्टूडेंट का ऐसा पर्सनल संपर्क होना चाहिए कि वह कोई भी बात उनसे शेयर कर सके।

एसपी ने कहा कि यह सब दिखाने के लिए हम सड़क पर नहीं हैं, हम चाहते हैं कि एक सकारात्मक बदलाव आए, माहौल पॉजिटिव हो, बच्चों की मानसिकता में चेंज आए, जो आपराधिक तत्व हैं वह इस जगह को छोड़कर चले जाएं, बच्चे सेफ फील कर सकें और जब तक यह काम पूरा नहीं हो जाता तब तक हम करते रहेंगे।

यह भी पढ़ेDestination Wedding : राजस्थान पर्यटन विभाग का नवाचार, पैलेस ऑन व्हील पर भी अब होगी डेस्टीनेशन वैडिग्स

सोशल मीडिया पर भी रखी जाएगी नजर
एसपी ने कहा मैंने बच्चों से भी बात की है उनसे कहा है कि वह किसी से नहीं डरे, कोई उन्हें डरा रहा है या किसी तरह से अपनी दहशत बना रहा है तो ऐसे लोगों की सूचना पुलिस को दें। वहीं सोशल मीडिया पर कोई गलत पोस्ट डाल रहा है या किसी तरह से सोशल मीडिया पर बदमाशी कर रहा है तो पुलिस ऐसे लोगों से भी सख्ती से निपटेगी। गलत स्टोरी या वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Destination Wedding: Innovation of Rajasthan Tourism Department, destination weddings will now be held at Palace on Wheels too.

Destination Wedding : राजस्थान पर्यटन विभाग का नवाचार, पैलेस ऑन व्हील पर भी अब होगी डेस्टीनेशन वैडिग्स

Sniper female dog Mary was also transferred among the transfers in the police department.

पुलिस महकमे में ट्रांसफर्स के बीच स्निपर फीमेल डॉग मैरी का भी हो गया तबादला