in

जाने कब है धनतेरस और दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त

जाने कब है धनतेरस और दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त

हिन्दू धर्म (Hindu Dharma) के सबसे बड़े त्योहारों में से एक दिवाली (Diwali) हर साल कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है। दीपों का त्योहार दिवाली (Diwali) बड़े ही धूम-धाम के साथ पूरे देश में मनाया जाता है। इस दिन भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी (Lord Ganesha and Goddess Lakshmi) की पूजा की जाती है। आपको बता दें कि दिवाली का पर्व 5 दिन तक चलता है। धनतेरस (Dhanteras) से शुरूआत होती है, जो भाई दूज के साथ समाप्त होता है। ऐसे में आज हम धनतेरस (Dhanteras) से लेकर भाई दूज की तारीख, पूजा का शुभ मुहूर्त डिटेल में बताते हैं, ताकि आपको कोई कंफ्यूजन ना रह जाए।

धनतेरस (Dhanteras) कब है –

इस साल धनतेरस (Dhanteras) 10 नवंबर, 2023 दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा। धनतेरस के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त (Dhanteras Puja Shubh Muhurat) 6 बजकर 20 मिनट से लेकर 8 बजकर 19 मिनट तक रहेगा।

Auspicious time for Dhanteras shopping (धनतेरस की शॉपिंग का शुभ मुहूर्त)

वहीं, शॉपिंग का शुभ मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 35 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 35 मिनट तक रहेगा। आपको बता दें कि इस दिन सोना, चांदी, गाड़ी और प्रॉपर्टी खरीदना अच्छा माना जाता है।

नरका चतुर्दशी या फिर छोटी दिवाली 11 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 57 मिनट से 12 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 43 मिनट तक रहेगी। इस दिन लोग काली मां, हनुमान जी और यमदेव की पूजा करते हैं।

दिवाली कब है इस साल कार्तिक माह की अमावस्या तिथि की शुरूआत 12 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 43 मिनट से होगी, जो अगले दिन यानी 13 नवंबर को 2 बजकर 55 मिनट पर समाप्त होगा। ऐसे में दिवाली 12 को मनाई जाएगी।

दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त – (Auspicious time for Diwali Puja)

दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त (Diwali Puja Shubh Muhurat) 5 बजकर 40 मिनट से लेकर 7 बजकर 36 मिनट तक रहेगा। इस दौरान आप गणेश और लक्ष्मी पूजन कर सकते हैं।

गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) – इस साल गोवर्धन पूजा 14 नवंबर को होगी। पूजा का शुभ मुहूर्त (Puja ka Shubh Muhurat) सुबह 6 बजकर 15 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 36 मिनट तक रहेगा।

भाई दूज (Bhai Dooj) वहीं, अंत में आता है भाई दूज (Bhai Dooj)। यह 15 नवंबर को मनाया जाएगा। इसका शुभ मुहूर्त 14 नवंबर को ही शुरू हो जाएगा दोपहर 2 बजकर 36 मिनट से जो 15 को दोपहर 1 बजकर 47 मिनट तक रहेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

शख्स ने आर्डर किया अनार का जूस, पुलिस ने आतंकवादी समझ पकड़ा, मामला जान आ जाएगी हंसी

शख्स ने आर्डर किया अनार का जूस, पुलिस ने आतंकवादी समझ पकड़ा, मामला जान आ जाएगी हंसी

Rajasthan - ACB ने ED के प्रवर्तन अधिकारी को 15 लाख रुपये कि रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Rajasthan – ACB ने ED के प्रवर्तन अधिकारी को 15 लाख रुपये कि रिश्वत लेते किया गिरफ्तार