in

भगवान शिव के जयघोष के साथ कावड़ यात्रा बीसलपुर से रवाना, सोमवार को पहुंचेगी मालपुरा

Kavad Yatra leaves from Bisalpur with chants of Lord Shiva, will reach Malpura on Monday

टोंक/मालपुरा, (मनोज टाक)। लंबे समय से बंद कावड़ यात्रा परम्परागत मार्ग की अनुमति मिलने के बाद रविवार को बीसलपुर से रवाना हो गई जो सोमवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मालपुरा शहर में प्रवेश करेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 600 कावड़ यात्रियों का जत्था बीसलपुर से कावड़ में जल भरकर मालपुरा के प्रस्थान (Departure from Bisalpur to Malpura after filling water in Kavad) कर चुका है जो रात्रि विश्राम मोर में करने के बाद सोमवार शाम 4 बजे आरएसी चौकी से मालपुरा में प्रवेश करेंगे जिसके लिए प्रशासन ने भी कमर कस कर अपनी तैयारी पूरी कर ली है जिसका फाइनल परीक्षण किया जा रहा है।

कावड़ यात्रा मार्ग के चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
12 अगस्त को शिव कावड़ यात्रा समिति द्वारा आयोजित कावड़ यात्रा के मालपुरा में प्रवेश को लेकर कावड़ यात्रा मार्ग को पुलिस द्वारा जगह जगह बेरीकेट्स, लकड़ी की बल्लियां गाड़कर कावड़ यात्रा मार्ग को सुरक्षित कर लिया गया है। साथ ही तीसरी आंख यानी सीसी टीवी कैमरों,ड्रोन से भी पैनी नजर रखी जा रही है, पुलिस के जवान मोर्चा संभाले हुए है।

यह भी पढ़े: डिग्गी कल्याण जी के लिए झंडा लेकर जा रहे पदयात्री की11 हजार Kv की लाइन की चपेट में आने से मौत

जिला कलेक्टर सौम्या झा पंहुची मालपुरा, लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
कावड़ यात्रा मार्ग की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर टोंक जिला कलेक्टर सौम्या झा पंहुची, यहा उन्होने आरएसी चौकी टोडा रोड सहित मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेश चौधरी, उपखंड अधिकारी कपिल कुमार शर्मा भी मौजूद।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

House collapses due to rain in Karauli, father and son sleeping inside die, 3 seriously injured after being buried under debris

करौली में बारिश से गिरा मकान, अंदर सो रहे पिता-पुत्र की मौत, मलबे में दबने से 3 गंभीर घायल

Inauguration of 59th Diggi Lakhi Fair, flood of devotees gathered, SDM Kapil Sharma took command

59 वें डिग्गी लक्खी मेले का शुभारंभ, उमड़ा श्रद्धालुओं का सेलाब, SDM कपिल शर्मा ने संभाली कमान