RBI Latest Update On 1000 Rs. Currency Note – सभी को 8 नवंबर, 2016 का दिन तो याद ही है। जब रात 8 बजे 500 और 1000 रुपये की नोट बंद करने का ऐलान होते ही देशभर में इमरजेंसी जैसे हालात हो गई थी। इसके बाद करीब 7 साल बाद रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने एक बार फिर वैसा ही ऐलान किया और इस बार 2000 रुपये की नोट बंद कर दिये। अब सुनने में आ रहा कि 1000 रुपये की नोट दोबारा वापस आ रही है, सोशल मीडिया पर इसे लेकर बात छिड़ी तो रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने खुद सामने आकर सही जवाब दिया है।
दरअसल, 2000 रुपये की नोट को चलन से बाहर करने के लिए रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने 30 सितंबर, 2023 तक का समय दिया था। तय डेडलाइन (Deadline) तक 87 फीसदी करेंसी वापस बैंकों में आ चुकी है, लेकिन अब भी करीब 10 हजार करोड़ रुपये के 2000 के नोट मार्केट में हैं। हालांकि, अब इनकी वैलिडिटी समाप्त हो चुकी है, इसका अर्थ है कि जिनके पास भी 2000 रुपये के नोट हैं, उसका लेनदेन में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।
Read More- लम्बाई बढ़ाने में कारगर साबित हो सकते है ये 7 फूड्स
सोशल मीडिया (Social Media) पर 1000 रुपये के नोट की वापसी को लेकर तमाम यूजर्स ने अनुमान जताया है। कई ने तो दावे तक कर डाले कि 2000 की नोट बंद होने के बाद जल्द ही 1000 रुपये की करेंसी सिस्टम में आने वाली है। हालांकि, इस पर रिजर्व बैंक (Reseve Bank) ने दो टूक जवाब दिया है कि 1000 रुपये की नोट को दोबारा लाने का कोई प्लान नहीं है और न ही इसे लेकर भविष्य में कोई योजना है।
रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने साफ कर दिया है कि अर्थव्यवस्था (Economy) में नकदी की जितनी जरूरत है, 500 रुपये के पर्याप्त नोट सर्कुलेशन में चल रहे हैं। डिजिटल लेनदेन (Digital Transaction) भी तेजी से बढ़ रहा है तो कैश की उतनी जरूरत नहीं रहेगी। फिलहाल सिस्टम में उतना कैश फ्लो है, जितने की जरूरत है।