in

IPS वंदिता राणा ने संभाला अजमेर SP का पदभार, कहा- अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, नशे पर लगायेगे अंकुश

IPS Vandita Rana took over as Ajmer SP, said- strict action will be taken against criminals, drugs will be curbed

अजमेर। अजमेर की नवनियुक्त एसपी वंदिता राणा ने सोमवार शाम पदभार ग्रहण किया। वे पहली महिला आईपीएस है जिन्हें अजमेर की कमान सौंपी गई है। अजमेर के साथ केकड़ी का भी अतिरिक्त कार्यभार सौपा गया है।

पदभार ग्रहण के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए आईपीएस वंदिता राणा (IPS Vandita Rana) ने कहा कि पुलिस के प्रति अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास होना चाहिए। इस प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए काम करना पहली जिम्मेदारी होगी। पुलिस टीम को साथ में लेकर कार्य योजना तैयार की जाएगी। समाज के पिछड़े वर्ग और समाज के जो भी वर्ग अपने आप को अलग महसूस करते हैं, चाहे वह बच्चे या महिलाएं उनके लिए स्ट्रेटजी बनाकर उन्हें कैसे सुरक्षित फील करवाया जाए। अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सकती है यही कार्य योजना रहेगी। अजमेर की टीम के साथ काम करके बेहतर पुलिसिंग आमजन को प्रोवाइड करवाई जाएगी।

अजमेर में लगातार हो रही फायरिंग के सवाल पर राणा ने कहा कि चुनौतियां पुलिसिंग का हिस्सा है। जो भी घटना हुई उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

राणा ने कहा कि अगर कोई भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। आमजन को सुरक्षित महसूस करवाया जाए इसे लेकर जो भी नवाचार होंगे वह किए जाएंगे। मादक पदार्थ की तस्करी के सवाल पर उन्होंने कहा नशा किसी भी समाज के लिए एक नासूर की तरह है। यह युवा पीढ़ी को खा जाता है। इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

एसपी वंदिता राणा ने कहा कि पूरा पुलिस विभाग पुलिस के अधिकारी सब मिलकर कानून व्यवस्था बनाए रखने में कायम है। अजमेर जिले की भी पूरी पुलिस टीम मिलकर बेहतर काम करते हुए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर बेहतर पुलिसिंग अंजाम देने के लिए कटिबध है। एसपी राणा ने यह भी कहा कि जहां-जहां उनकी पोस्टिंग रही है, वहां के आम लोगों का उन्हें काफी अच्छा सपोर्ट मिला।

यह भी पढ़ेIPS वंदिता राणा दौसा SP को घोड़ी पर बैठाकर दी विदाई, 4Km. तक गाजे-बाजे से निकाला जुलूस

इस मौके पर एडिशनल एसपी सिटी दुर्ग सिंह राजपुरोहित, एएसपी ग्रामीण दीपक कुमार बिश्नोई, सीओ नॉर्थ रुद्र प्रकाश, दरगाह सीओ लक्ष्मण, डीएसपी नेमीचंद चौधरी, किशनगढ़ डीएसपी महिपाल चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Water supply will remain closed in these areas of Kota from 11 am to 6 pm on Tuesday.

कोटा के इन इलाको में मंगलवार को प्रातः 11 बजे से शाम 6 बजे तक जलापूर्ति बंद रहेगी

Union Minister Ravneet Bitto protested in Jaipur, Congressmen showed black flags, police took him into custody.

केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू का जयपुर में विरोध, कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे, पुलिस ने लिया हिरासत में