in ,

KKR vs LSG, IPL 2024: कोलकाता और लखनऊ के बीच मैच में एक गेंद पर लुटा दिए 14 रन…

IPL 2024: 14 runs given away on one ball in the match between Kolkata and Lucknow

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में रविवार (14 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी।

कोलकाता को 162 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 16वें ओवर में हासिल कर लिया। इस मुकाबले के लिए लखनऊ की टीम में बड़े बदलाव हुए थे। तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को इस मुकाबले में खेलने का मिला है, जोसेफ का ये आईपीएल में डेब्यू मैच रहा। जोसेफ वेस्टइंडीज के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं।

जोसेफ के लिए यह मुकाबला किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल ने पारी का पहला ही ओवर जोसेफ से कराया। इस ओवर की शुरुआती 5 गेंदों पर केकेआर टीम के ओपनर फिल साल्ट और सुनील नरेन ने सिर्फ 8 रन बनाए।

आखिरी बॉल पर जोसेफ ने लुटाए 14 रन
मगर इस ओवर की आखिरी बॉल को करने में जोसेफ को पसीना आ गया। उन्होंने इस आखिरी बॉल पर 14 रन लुटा दिए, उस समय स्ट्राइक पर साल्ट मौजूद थे। आखिरी बॉल करने के दौरान सबसे पहले जोसेफ ने नोबॉल की। इसके बाद अगली बॉल वाइड कर दी, फिर उसके बाद दूसरी वाइड की, जिस पर चौका भी गया।

जोसेफ ने खुद को संभाला, लेकिन फिर उनसे गलती हो गई। उन्होंने दोबारा नोबॉल कर दी। फिर आखिर में फ्रीहिट पर फिल साल्ट ने छक्का जड़ दिया। इस तरह आखिरी बॉल करने के दौरान जोसेफ ने कुल 14 रन लुटा दिए। इस दौरान ओवर में उन्होंने कुल 10 गेंद डालीं और कुल 22 रन लुटा दिए।

जोसेफ ने अपने IPL के डेब्यू ओवर में 22 रन लुटाए
पहली बॉल- फिल साल्ट कोई रन नहीं बना सके
दूसरी बॉल- फिल साल्ट ने लेग बाय का एक रन बनाया
तीसरी बॉल- सुनील नरेन ने चौका लगाया
चौथी बॉल- सुनील नरेन ने 2 रन लिए
पांचवीं बॉल- सुनील नरेन ने बाय का एक रन लिया
छठी बॉल- नो-बॉल पर फिल साल्ट रन नहीं बना सके
सातवीं बॉल- वाइड बॉल रही
आठवीं बॉल- वाइड बॉल पर चौका लगा, कुल 5 रन बने
नौवीं बॉल- जोसेफ ने नो-बॉल डाली
दसवीं बॉल- फिल साल्ट ने छक्का जमाया

यह भी पढ़ेIPL 2024, PBKS vs RR :पंजाब किंग्स तीन विकेट से हारा, हेटमायर की ताबड़तोड़ पारी से राजस्थान को मिली पांचवीं जीत

मैच में ये रही लखनऊ और कोलकाता की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स- सुनील नरेन, फिल साल्ट (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

लखनऊ सुपर जायंट्स– केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर, शमर जोसेफ।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Three including mother and son died in Bhilwara, crushed by speeding Scorpio while crossing the road

Accident : भीलवाड़ा में मां-बेटे समेत तीन की मौत, सड़क पार करते समय तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कुचला

Welcomed in Sangod assembly, Gunjal said - Birla should ask for votes on the basis of his work.

सांगोद विधानसभा में हुआ स्वागत, गुंजल बोले- अपने काम के आधार पर वोट मांगे बिरला