चाईल्ड लाइन की टीम ने प्रशासन के सहयोग से रूकवाएं 6 बाल विवाह
बूंदी। जिले में बाल विवाह के खिलाफ प्रशासन सख्ती से कार्यवाही में जुट़ा हुआ है। सोमवार को इसीके तहत बूंदी शहर में एक एवं जिले में कुल 6 नाबालिग बालिकाओं के होने वाले बाल विवाह (6 Child marriages of minor girls) को रोकते हुए चाईल्ड लाईन की टीम ने प्रभावी कार्यवाही को अंजाम दिया है। बूंदी शहर में हो रही एक नाबालिग बालिका की शादी पर चाईल्ड लाईन की टीम ने आयोजको सहित अन्य पर केस दर्ज कराने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
चाईल्डहेल्पलाइन 1098 बाल अधिकारिता विभाग बून्दी चाईल्ड कन्ट्रोल रूम जयपुर से सुचना मिली कि कन्डिया इंदौर मध्यप्रदेश निवासी नाबालिग बालिका का बाल विवाह बून्दी राजस्थान ले जाकर दुसरे समाज मे किया जा रहा है। सूचना मिलते ही जिला समन्वयक बाल अधिकारिता विभाग से रामनारायण गुर्जर, तहसीलदार अर्जुन लाल मीणा एवं सदर थाने को सूचना दी। जिस पर तहसीलदार सहित चाईल्ड लाईन की टीम पारिता शर्मा काउन्सलर, पिंकी राठोर सुपरवाइजर एवं मुकेश गोस्वामी के साथ मौके पर पहुंचे।
बालविवाह का कार्यकम तहसील रोड बून्दी के एक रिसोर्ट पर चल रहा था। चाईल्ड लाईन की टीम ने रिर्साेट मे जाकर बालिका के दस्तावेज की जाँच की तो पता चला 15 वर्षीय बालिका की शादी 24 वर्षीय युवक से किया जा रही है। बालिका को इंदौर से लाकर यह अनमेल बाल विवाह शहर के बीच बडी शान से किया जा रहा था।
बालिका को सदर थाने से अपनी टीम के साथ पहुँचे एएसआई जयसिंह एवं तहसीलदार के सहयोग से 1098 की टीम थाने लेकर आई। जहाँ से बालिका की रोजनामचे मे इन्द्राज करवा कर बालकल्याण समिति की अध्यक्ष सीमा पौद्दार के समक्ष प्रस्तुत किया। जहां से बालिका को तेजस्वनी बालिका गृह में अस्थाई प्रवेश दिया गया।
1098 की टीम द्वारा बालविवाह कर रहे दुसरे समाज के लोगो पर एवं शादी मे शामिल अन्य बैड बाजा, रिसोर्ट के मालिक एवं हलवाई, केटरिंग सभी के खिलाफ थाने मे एफआईआर करवाई जाएगी।
यह भी पढ़े : चोरों ने मकान में की सेंधमारी, एक लाख रुपए नगद सहित सोने- चांदी के आभुषण चुरा ले गए
करवर में 5 नाबालिग बालिकाओं बाल विवाह रूकवाए
चाईल्ड हेल्पलाइन 1098 बाल अधिकारिता विभाग की टीम ने सोमवार को ही जिले के करवर मे स्थित घठला गांव में होने जा रहे 4 नाबालिग बालिकाओं बाल विवाह एवं 1 करवर मे होने जा रहे बाल विवाह को भी रूकवाया है।