in

INLD के हरियाणा के अध्यक्ष नफे सिंह और सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने की 40-50 राउंड फायरिंग

INLD Haryana President Nafe Singh and security personnel shot dead, attackers fired 40-50 rounds

हरियाणा के बहादुरगढ़ में इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या (State President and former MLA Nafe Singh Rathi shot dead) कर दी गई है। राठी अपनी कार में सवार थे उसी वक्त हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पूर्व विधायक नफे सिंह फॉर्चूनर कार में सवार थे, बताया जा रहा है कि कम से कम 40-50 राउंड फायरिंग की गई है। इस फायरिंग उनके सुरक्षाकर्मी की भी मौत (His security guard also died in the firing) हो चुकी है।

इंडियन नेशनल लोक दल के एक प्रवक्ता ने बताया कि नफे सिंह राठी को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। पार्टी के प्रवक्ता अमनदीप ने कहा कि सरकार से उनके लिए सुरक्षा मांगी जा रही थी, लेकिन सुरक्षा नहीं मिली। उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक नफे सिंह राठी पर पहले भी छिटपुट हमले हुए हैं। झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने बताया कि पुलिस को गोलियां चलने की जानकारी मिली थी। उन्होंने कहा कि सीआईए और एसटीएफ की टीमें काम कर रही हैं और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हमले के बाद दो बार के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी और अन्य घायलों को ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, डॉक्टर मनीष शर्मा ने बताया कि चार घायलों को अस्पताल में लाया गया था। घायलों में दो लोगों का काफी ज्यादा खून बह गया और उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी। दो घायलों का आईसीयू में इलाज चल रहा है। उनके कंधे और जांघों पर गोलियां लगी हैं। मरने वालों में पूर्व विधायक नफे सिंह राठी और उनके सुरक्षाकर्मी जय किशन शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि नफे सिंह राठी अपनी फॉर्चूनर कार में सवार थे, इसी दौरान आई-10 कार में सवार होकर कुछ हमलावर उनका पीछा कर रहे थे। जब नफे सिंह की गाड़ी बराही फाटक के पास पहुंची तो उन्होंने पूर्व विधायक पर गोलियां बरसा दीं। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने कम से कम 40-50 राउंड फायरिंग की। सामने आई तस्वीरों में देखा गया कि कार का पूरा शीशा टूटा हुआ है और गाड़ी पर गोलियां के निशान हैं।

यह भी पढ़े: कान के अंदर जमा मैल खुद बा खुद निकल आयेगा बाहर, बस करें ये 3 काम, जानिए- ये घरेलू नुस्खे

कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने नफे सिंह की हत्या पर कहा, कि हरियाणा में इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी जी की गोली मार कर हत्या करने का समाचार बेहद दुःखद है। यह प्रदेश की कानून व्यवस्था को दर्शाता है। इस घटना ने स्पष्ट कर दिया कि कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है। प्रदेश में आज कोई भी अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहा है। दिवंगत आत्मा को मेरी श्रद्धांजलि व परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने भी राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो चुकी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Will the employees who have been there for more than three years be removed or will they remain till the Lok Sabha elections?

तीन साल से अधिक समय से टिके कर्मचारी हटेगें या लोकसभा चुनाव तक जमें रहेगें ?

SP Hanuman Prasad toured the city on foot and took stock of the security arrangements, interacted with the common people.

SP हनुमान प्रसाद ने शहर में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, आमजन से किया संवाद