बून्दी। जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (District Superintendent of Police Hanuman Prasad) ने रविवार रात्री को पुलिस बल के साथ पैदल शहर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने आमजन से संवाद किया (Communicated with the general public)।
नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने शहर बूंदी में शांति व कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए रविवार को शहर में पैदल भ्रमण किया। पैदल भ्रमण के दौरान उन्होंने बून्दी शहर कोटा रोड, इन्द्रा मार्केट, चोमुखा बाजार, सदर बाजार, पुरानी कोतवाली आदी प्रमुख चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यह भी पढ़े: बूंदी SP ने बदले 17 थानाधिकारी, 8 निरीक्षक और 14 उप निरीक्षकों के तबादले
इस दौरान रास्ते में जगह-जगह रुककर एसपी हनुमान प्रसाद ने आमजन से संवाद किया। उन्होने लोगो से यहां कि पुलिसिंग, रात्री गश्त यातायात व्यवस्था के बारे जानकारी ली। उन्होने आमजन से संवाद कर आमजन में विश्वास मजबूत करने का प्रयास किया है। इस मौके पर प्रवीण जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान सेल बून्दी, नरेन्द्र पारिक वृताधिकारी वृत बून्दी व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।