in ,

डॉक्टर पत्नी को दो प्रेमियों के साथ रंगरेलियां मनाते पति ने होटल में पकड़ा, जमकर पीटा, वीडियो वायरल

Husband caught doctor wife having fun with two lovers in hotel, beat her badly, video goes viral

कासगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक डॉक्टर ने अपनी पत्नी को उसके दो प्रेमियों के साथ होटल में (In hotel with two lovers) आपत्तिजनक स्थिति में रंगेहाथों रंगरेलियां मनाते पकड़ लिया (Caught red-handed reveling)। इस घटना के बाद डॉक्टर पति और उसके परिजनों ने पत्नी और उसके दोनों प्रेमियों की जमकर धुनाई कर दी।

इस हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची महिला और उसके दोनों प्रेमियों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची, दोनों प्रेमियों को शांति भंग के आरोप में जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने अनुसार पति पत्नी में पिछले दो वर्षाे से विवाद चल रहा है। दोनों अलग- अलग रहते हैं, डॉक्टर पत्नी कासगंज जिले में ही सरकारी हॉस्पिटल में तैनात है। बताया जा रहा है कि महिला डॉक्टर का पति अपनी पत्नी पर काफी समय से नजर रख रहा था, बुधवार को महिला डॉक्टर दो युवकों के साथ होटल में रंगे हाथों पकड़ लिया।

डॉक्टर पति को जब इसका पता चला तो वो पूरे परिवार के साथ होटल पहुंचा और कमरे के अंदर तीनों को एक साथ पकड़ लिया। इसके बाद जमकर मारपीट हुई। पति ने बताया कि उसका विवाह 2013 में हुआ था, उसकी पत्नी के युवकों से नाजायज संबंध थे।

यह भी पढ़ेREET Exam : राजस्थान में अब नहीं होगी रीट की परीक्षा! शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत

समझाने और ससुराल में शिकायत करने पर उसने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। लगभग एक साल पहले महिला अपना ससुराल छोड़कर कहीं और रहने लगी थी। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

REET Exam: Now there will be no REET exam in Rajasthan! Education Minister gave indications

REET Exam : राजस्थान में अब नहीं होगी रीट की परीक्षा! शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत

Arvind Kejriwal Bail: I had said that I will come soon, Kejriwal's first address after release

Arvind Kejriwal Bail : मैंने कहा था न जल्दी आऊंगा, रिहाई के बाद केजरीवाल का पहला संबोधन