in

आज से शुरू होगी होम वोटिंग, जिले के 345 मतदाता घर बैठे कर सकेगे मतदान

Home voting will start from today, 345 voters of the district will be able to vote sitting at home.

बून्दी। विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए मतदान केंद्रों तक पहुँचने में असमर्थ 80 वर्ष से अधिक आयु के, 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग व कोविड प्रभावित एवं संदिग्ध मतदाता बुधवार से घर बैठे मतदान कर सकेंगे। होम वोटिंग के लिए गठित मतदान दल (Voting team formed for home voting) मंगलवार को संबधित विधानसभा मुख्यालयों पर पंहुच गए हैं जो बुधवार व गुरूवार को चिह्नित मतदाताओं के घर पर जाकर विधिवत मतदान करवाएगे।

सभी मतदान दलों, माईक्रो ऑबजर्वर व सेक्टर प्रभारियों को शहर के हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रशिक्षण देकर मतदान के लिए रवाना किया गया। जिला चुनाव प्रशिक्षण प्रभारी राजपाल सिंह ने प्रशिक्षण में सभी सेक्टर प्रभारियों व मतदान कर्मियों को निर्देश दिया कि होम वोटिंग में गोपनीयता का विशेष ध्यान रखा जाए। जिस गांव में होम वोटिंग (Home voting) के लिए जा रहे हैं उस वोटर तक पूर्व में सूचना पंहुचाई जानी चाहिए साथ ही राजनैतिक दलों को भी इसकी सूचना दी जाए। उन्होने बताया कि जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में होम वोटिंग के लिए आठ-आठ मतदान दल गठित किए गए हैं। जिले में कूल 345 मतदाता घर बैठे मतदान करेगे जिसमें बून्दी विधान विधानसभा में 117, केशरायपाटन में 147 तथा हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र में 81 मतदाता शामिल हैं। ऐसे मतदाताओं का सर्वे बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा कर सूचियां तैयार कर ली गई थी।

यह भी पढ़ें:  10 हजार लगाकर हर महीने 1 लाख का मुनाफा! जानें कैसे बदली फर्रुखाबाद के किसान की जिंदगी

पहली बार हो रहे होम वोटिंग के लिए 5-5 मतदान अधिकारियों का दल गठित किया गया है। जिसमें पीठासीन अधिकारी, प्रथम, मतदान अधिकारी, वीडियोग्राफर, माइक्रो ऑब्जर्वर व एक पुलिसकर्मी शामिल हैे जो मतदाता के घर पर जाकर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान कार्य संपादित करेंगे। होम वोटिंग के तहत यदि मतदाता पहली बार 12 डी में दिये गये पत्ते पर उपस्थित नही पाया जाता है तो मतदान दल उस पते पर एक बार और जावेगा अर्थात मतदान दल अधिकतम 2 बार ही पात्र मतदाताओं के बताए पते पर पहुंचकर मतदान सम्पन्न करवाने जा सकेगें। डाक मतपत्र सूची में नाम आने के बाद संबधित मतदाता मतदान दिवस को मतदान केद्र पर वोट नहीं डाल सकेगा। प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक अनिल कुमार खत्री, चन्द्र प्रकाश राठौर, नवनीत जैन व नवप्रभात दुबे मौजूद रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

BJP candidate Dogra did public relations, preparations started for CM Yogi's meeting

भाजपा प्रत्याशी डोगरा ने किया जनसंपर्क, सीएम योगी की सभा को लेकर तैयारियां शुरू

BJP candidate said - I have been sent for the treatment of brother, while sitting in the car I thought that both his legs would have to be broken.

भाजपा प्रत्याशी बोले- मुझे भाया का इलाज करने भेजा है, गाड़ी में बैठे-बैठे सोचा उनकी दोनों टांगे तोड़नी पड़ेगी