in

सोने के दाम हाई पर पहुंचा, चांदी 77,000 पार, जाने आज के भाव

Gold price reaches high, silver crosses Rs 77,000, know today's price

सोने (gold)की कीमतो मे लगातार तेजी देखने को मिल रही है। घरेलू बाजार मे सोने के भाव ने रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। सोने के दाम हाई पर पहुंच गए हैं। वैश्विक स्तर पर सोने की कीमते 7 महीने के उच्च स्तर के करीब हैं। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की तरफ से सुस्त संकेतों के चलते सोने मे यह तेजी देखने को मिल रही है। सोने का दाम बुधवार सुबह बढ़त के साथ ट्रेड(Trend) करता दिखाई दिया।

एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 फरवरी 2024 की डिलीवरी सोना (DILiever gold) 0.23 फीसदी या 144 रुपये बढ़कर 62,866 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। 5 दिसंबर 2023 की डिलीवरी सोना 0.34 फीसदी या 209 रुपये की बढ़त के साथ 62,594 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा है। सोने के साथ चांदी की कीमतो मे भारी तेजी दर्ज की गई है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 मार्च 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.42 फीसदी या 327 रुपये की बढ़त के साथ 77,320 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड(TREND) करती दिखाई दी है।

बुधवार सुबह सोने की वैश्विक कीमतों मे तेजी दिखाई दि है। वैश्वि भाव 0.27 फीसदी या 5.60 डॉलर की बढ़त के साथ 2065.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा है। सोने का वैश्विक भाव इस 0.36 फीसदी या 7.30 डॉलर की बढ़त के साथ 2048.27 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा है। सोने के साथ चांदी के भाव मे बुधवार सुबह तेजी देखने को मिली है।

कॉमेक्स पर चांदी का भाव 0.37 फीसदी या 0.09 डॉलर की बढ़त के साथ 25.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा है। चांदी का वैश्विक भाव 0.18 फीसदी या 0.05 डॉलर की बढ़त के साथ 25.07 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Mumbai Police alerted Salman, increased security, took this action after Lawrence's threat

सलमान को मुंबई पुलिस ने किया अलर्ट, बढ़ाई सुरक्षा, लॉरेंस की धमकी के बाद लिया यह एक्शन

The ground was seen bursting with an explosion, people asked what is this, watch the video

धमाके के साथ फटती दिखी ज़मीन, लोगों ने पूछा ये है क्या, देखे वीडियो