कमर्शियल गैस सिलिंडर (commercial gas cylinder) के दाम में आज से 101.50 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। 14.2 KG वाले घरेलू सिलिंडर (domestic LPG cylinder) के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। 19 kg वाले इस सिलिंडर की कीमत अब दिल्ली में 1,833 रुपये हो गई है। वहीं कोलकाता में 1,943 रुपये, मुंबई में 1,785 रुपये और चेन्नई में 1,999 रुपये में कमर्शियल सिलिंडर मिलेगा।
OMCs (Oil Marketing Companies) ने ATF (Aviation Turbine Fuel) के दामों में भी 1,074 रुपये/KG का इजाफा करने का फैसला किया है। ये बदलाव 1 नवंबर से ही लागू हो जाएगा।
1 नवंबर के पहले 1 अक्टूबर को भी कमर्शियल सिलिंडर की कीमतों में 211 रुपये का जबरदस्त इजाफा हुआ था। तब दिल्ली में कमर्शियल सिलिंडर की कीमत बढ़कर 1,731 रुपये, कोलकाता में 1,839 रुपये, मुंबई में 1,684 रुपये और चेन्नई में 1898 रुपये हो गई थी।