in

सड़क हादसे में मध्यप्रदेश निवासी एक ही परिवार के चार व्यक्तियों की मौत, 3 घायल

Four persons of the same family resident of Madhya Pradesh died, 3 injured in a road accident

बूंदी। राजस्थान के बूंदी जिले के नेशनल हाईवे 52 पर हिंडोली थाना इलाके में शनिवार रात 12ः 30 बजे करीब हुई भीषण सड़क दुर्घटना (fatal road accident) में एसयूवी कार सवार चार लोगो की मौत (Four people in SUV car died) हो गई। जबकि 3 जने घायल हुए है। मृतकों में एक दंपती और एक पिता पुत्र शामिल हैं। मृतक और घायल अजमेर जिले के पुष्कर में दर्शन करने जाते समय इनकी कार के आगे चल रहे ट्रॉले में घुस गई। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है। सभी कार सवार मध्य प्रदेश के आगर जिले के निवासी हैं।

हिंडोली थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि दुर्घटना शनिवार देर रात को हिंडोली के नजदीक सिंघाड़ी पुलिया के पास हुई है। एक कार में परिवार के 7 लोग पुष्कर दर्शन करने जा रहे थे। इस दौरान इनकी कार ट्रॉले में घुस गई। हादसे में 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक महिला की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई। हादसे में देवी सिंह (50), उसकी पत्नी मान कुंवर बाई (45), राजाराम (40), उसके बेटे जितेंद्र (20) को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।

यह भी पढ़ें: दीपावली महा बम्पर ऑफर स्कीम, बूंदी मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर आई ग्राहको की बहार

पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल राजाराम की पत्नी (38) सोरम बाई, देवी सिंह का बेटा (33) ईश्वर सिंह और ईश्वर सिंह का बेटा भैरू सिंह घायल हुए हैं। गाड़ी चला रहे ईश्वर सिंह को सामान्य चोट आई है, जबकि भैरू सिंह और सोरम बाई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा था, रविवार को परिजन घायल महिला सोरम बाई (38), ड्राइवर ईश्वर सिंह और उसके बेटे भैरू सिंह का इलाज एमपी में कराने की कहकर अपने साथ ले गए।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Diwali mega bumper offer scheme, influx of customers at Bundi mobile and electronic shops

दीपावली महा बम्पर ऑफर स्कीम, बूंदी मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर आई ग्राहको की बहार

Police and SST team caught 85 kg silver in blockade, sample for 1.2 quintal sweets

पुलिस और एसएसटी टीम ने नाकाबंदी में 85 किलो चांदी पकड़ी, 1.2 क्विंटल मिठाई के लिए सैंपल