बूंदी। गेंडोली थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर भगा ले जाने (Luring a minor girl away) व दुष्कर्म करने के आरोपी (Accused of rape) व घटना में आरोपी का साथ देने वाले अन्य तीन आरोपियों सहित चार को गिरफ्तार (Four arrested) किया है। पुलिस ने घटना में काम ली गई दो बाइक व एक इको कार को भी बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी आकाश कामड करीब 3 साल पूर्व नाबालिक पीड़िता के घर मजदूरी करने के लिए गया था, इस दौरान आरोपी ने पीड़िता से बातचीत करना शुरू कर दी, नाबालिग पीड़िता को मोबाइल फोन देकर बात करता रहा और करीब 3 साल से चोरी छुपे पीड़िता से मिलकर दुष्कर्म करता था। पीड़िता के परिजनों की ओर से सोपी रिपोर्ट में बताया कि 21 दिसंबर 2022 को आरोपी कोटा से अपने साथियों के साथ पीड़िता के गांव आया और पीड़िता को रात्रि के समय बहला फुसला कर अपने साथ भगाकर ले गया। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया।
परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी आकाश कामड और नाबालिग की दस्तियाबी के प्रयास किए गए। मुख्य आरोपी आकाश कामड ने घटना के उपरांत अपना और पीड़िता का मोबाइल बंद कर दिया और किराए का कमरा लेकर खानपुर झालावाड़ रहने लग गया, जिसको तकनीकी सहायता से और मूखबिर की सूचना पर पुलिस ने डिटेन किया। घटना में सहयोग करने वाले तीन नामजद आरोपियो को डिटेन कर बाद अनुसंधान अपराध प्रमाणित पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़े: महिला गले चैन तोड सड़क पर घसीटने वाले बदमाशों का जुलूस निकाला, अर्धनग्न कर नंगे पैर घुमाया
मामले में पुलिस ने आकाश कामड पुत्र छितर लाल मेघवाल 23 साल निवासी जयस्थल थाना गेंडोली, सहयोग करने वाले कुलदीप पुत्र मोहन मीणा 20 साल निवासी गलाना कैथून जिला कोटा ग्रामीण, दीपक उर्फ विक्की पुत्र रामपाल मेघवाल 21 साल निवासी गलाना कैथून कोटा ग्रामीण व महेंद्र कुमार पुत्र बाबूलाल मेघवाल 37 साल निवासी आंवा थाना कनवास जिला कोटा ग्रामीण को गिरफ्तार किया है।