बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव (youtuber elvish yadav) के खिलाफ नोएडा में सांपों के जहर की तस्करी और विदेशी लड़कियों की तस्करी के आरोप (Allegations of smuggling of snake venom and trafficking of foreign girls) में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने 5 सपेरों को भी गिरफ्तार किया (5 snake charmers also arrested) है, जिन्होंने बताया कि वे एल्विश यादव को सांपों का जहर सप्लाई करते थे।
मेनका गांधी के एनजीओ ने स्टिंग ऑपरेशन के बाद नोएडा पुलिस को शिकायत दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 5 कोबरा और कुछ पॉइजन बरामद हुए हैं।
क्या हो सकती है एल्विश की गिरफ्तारी?
पुलिस का कहना है कि हमने इस बाबत मामला दर्ज किया है जिसमें एल्विश यादव का नाम शामिल है, हालांकि अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। सभी सांपो को वन विभाग को सौंप दिया गया है।
विदेशी लड़कियों को बुलाकर करतें है पार्टी
नोएडा पुलिस को दी गई शिकायत में, सांसद मेनका गांधी द्वारा संचालित पीएफए ऑर्गेनाईजेशन में एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने आरोप लगाया कि एल्विश यादव नोएडा और एनसीआर के फार्म हाउसों में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों/यूट्यूबरों के साथ वीडियो शूट कराते हैं और गैरकानूनी रूप से रेव पार्टियों (Rave parties) को अंजाम देते हैं। इन पार्टियों में वे विदेशी युवतियों को बुलाकर सांप के जहर और नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं।
यह भी पढ़ें: राजस्थान सचिवालय में ED, IT की छापेमारी, CM गहलोत बौले- घिनौनी राजनीति हो रही है..
वन विभाग की टीम और पुलिस ने मिलकर की पूछताछ
थोड़ी ही देर मे सेक्टर 49 नोएडा की पुलिस और क्षेत्रीय वन अधिकारी दादरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इन पांचों व्यक्तियों को इनके सामान के सहित हिरासत में ले लिया। वन विभाग की टीम और पुलिस टीम ने इनकी पूछताछ और तलाशी ली। गिरफ्तार 5 लोगों की सूची में राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ का नाम शामिल है।