in

जोधपुर संभाग की 33 सीटों पर चर्चा के दौरान नड्डा ने कहा- अनुशासन तोड़ा तो कार्रवाई होगी

जोधपुर संभाग की 33 सीटों पर चर्चा के दौरान नड्डा ने कहा- अनुशासन तोड़ा तो कार्रवाई होगी

जोधपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने सोमवार को जोधपुर में संभाग के पदाधिकारियों से 3 दौर की वार्ता की। जोधपुर संभाग की 33 सीटों पर चर्चा के दौरान नड्डा ने कहा- अनुशासन तोड़ा तो कार्रवाई होगी। जोधपुर में रात्रि विश्राम के बाद वे मंगलवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। नड्डा सोमवार शाम मौसम खराब होने के कारण दिल्ली रवाना नहीं हो सके थे।

बुधवार को नड्डा अजमेर व कोटा संभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार को होने वाली मिटींग के बाद भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर सकती है। जोधपुर प्रवास के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, राष्ट्रीय सचिव विजया राहटकर एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी दिल्ली पहुंचे।

इधर पहली सूची के बाद सांचौर में उठे विरोधी स्वर पर नड्डा ने मंच से पदाधिकारियों को कड़े शब्दों में कहा कि अनुशासन तोड़ने वाले पर कार्रवाई होगी। यह भी कहा कि टिकट मांगने का अधिकार है, लेकिन सभी को टिकट नहीं मिल सकता। उन्होंने पदाधिकारियों को संगठन मजबूत कर अनुशासन में चलने को कहा। साथ ही यह भी कहा कि संगठन से आप हो।

जोधपुर संभाग की 33 सीटों पर चर्चा के दौरान नड्डा ने कहा- अनुशासन तोड़ा तो कार्रवाई होगी

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जोधपुर प्रवास पर मारवाड़ की 33 सीटों की नब्ज टटोली। नड्डा ने 33 सीटों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर एक-एक सीट पर बात की। लेकिन अलग से किसी पदाधिकारी के साथ मुलाकात नहीं की। उन्होंने टिकट घोषणा के बाद रिएक्शन को लेकर अनुशासन बनाए रखने को कहा। अपनी भाषा में साफतौर से पदाधिकारियों को सीख दी और हर सीट पर जीत की रणनीति तय (Strategy for victory on every seat decided) की।

बता दें कि सोमवार शाम को जेपी नड्डा विशेष विमान से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। जहां उनका स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने डीपीएस चौराहा स्थित एक होटल में संगठन के पदाधिकारियों की बैठक ली। रात तक 3 दौर की बैठक चली। सोमवार को मौसम खराब होने के कारण वे जोधपुर में ही रुके और मंगलवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें: जेपी नड्डा देगें बीजेपी जीत का महामंत्र, उदयपुर-जोधपुर-कोटा-अजमेर संभाग में करेंगे महामंथन

बैठक में ये रहे मौजूद
जोधपुर संभाग की संगठनात्मक बैठक में जोधपुर शहर, जोधपुर देहात उत्तर, जोधपुर देहात दक्षिण, पाली, जालोर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा, बालेसर के स्थानीय राष्ट्रीय पदाधिकारी, मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक, संभाग प्रभारी, सहप्रभारी, आईटी प्रमुख, प्रकोष्ठ, विभाग के राष्ट्रीय संयोजक, सह-संयोजक, बुद्धिजीवी सहसंयोजक, विभिन्न विभागों के संयोजक, सहसंयोजक, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री, पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, विधानसभा संयोजक, विधानसभा प्रभारी सम्मिलित हुए। इस दौरान जनप्रतिनिधि, जिला के पदाधिकारी, मंडल, मोर्चा, प्रकोष्ठ, विभाग के संयोजक, शक्ति केन्द्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष, बूथ समिति के कार्यकर्ता सहित बूथ स्तर के कार्यकर्ता भी मौजुद रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

ऑनलाइन जालसाजों ने घर में ही लगा रखी थी ATM मशीनें, मेवात के ठगों पर की गई छापेमरी के बाद बड़ा खुलासा

ऑनलाइन जालसाजों ने घर में ही लगा रखी थी ATM मशीनें, मेवात के ठगों पर की गई छापेमरी के बाद बड़ा खुलासा

एक शख्स की दो पत्नियां अपने हक के लिए सरेआम एक दूसरे भिड़ गईं, मारे थप्पड़, नोंचे बाल और चलाया चाकू

एक शख्स की दो पत्नियां अपने हक के लिए सरेआम एक दूसरे भिड़ गईं, मारे थप्पड़, नोंचे बाल और चलाया चाकू